देश के साथ आगे बढ़ रहे हैं मध्य प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थी, मोहन सरकार भी दे रही पूरा सपोर्ट
Madhya Pradesh Tribal Students Growth: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम मेहनत कर रही है। सीएम मोहन यादव का कहना है कि किसी भी प्रदेश का विकास युवाओं के कोशल समृद्ध हुए नहीं हो सकता है। इसलिए राज्य सरकार हर एक वर्ग के विद्यार्थियों के विकास पर जोर दे रही है। राज्य सरकार की खास ध्यान जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों पर है। मोहन यादव सरकार प्रदेश के जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसका फायदा जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी हायर स्टडी में बहुत मदद करेगी।
#मध्यप्रदेश पलक पावड़े बिछाकर सभी निवेशकों का स्वागत करता है...@DrMohanYadav51 #InvestInMP #InvestMP2024#InteractiveSessionKolkata #MadhyaPradesh#Kolkata #FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/PbluyOFDJw
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 20, 2024
दी जा रही है फ्री कोचिंग
दरअसल प्रदेश की मोहन यादव सरकार नेशनल लेवल के एग्जाम की तैयारी में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों की मदद करेगी। इसके लिए इन छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से JEE, NEET, CLAT और UPSC जैसे नेशनल एग्जाम की फ्री कोचिंग दी जाएगी। राज्य सरकार इसके लिए प्रदेश के सभी जनजातीय विकासखंडों में रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करने का कर रही है। इन्हीं ट्रेनिंग अकादमी में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों इस तरह की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। फिलहाल राज्य में जनजातीय विद्यार्थियों को आकांक्षा योजना के तहत JEE, NEET, CLAT और UPSC की तैयारी के लिये भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोचिंग दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल की स्थापना से होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार’, बोले MP शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार
प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट
इसके साथ ही अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा की तैयारी के लिए प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट की तरफ इन विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा रही है। अब सभी ट्राईबल ब्लॉकों में जनजातीय विद्यार्थियों को इस तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम की फ्री कोचिंग का लाभ देने के लिए योजना की संशोधित डीपीआर तैयार कर लिया गया है। सरकार से मंजूरी मिलते ही रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी शुरू कर दी जाएगी।