whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन', जानें क्या है 'राशन आपके द्वार' योजना

MP 'Ration Aapke Dwar' Scheme: मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य में जल्द ही 'राशन आपके द्वार' योजना की लागू की जा सकती है।
10:48 AM Oct 08, 2024 IST | Pooja Mishra
 मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों घर घर पहुंचाया जाएगा राशन   जानें क्या है  राशन आपके द्वार  योजना

MP 'Ration Aapke Dwar' Scheme: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रही है। इसी के तहत राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास पर ध्यान दे रही है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य में जल्द ही 'राशन आपके द्वार' योजना की लागू की जा सकती है। योजना के तहत राज्य के लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ये बात सोमवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गुना प्रवास पर मीडिया से बात करते हुए कही है।

Advertisement

'राशन आपके द्वार' योजना

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि जनजातीय विकासखंडों के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर में शुरू की गई 'राशन आपके द्वार' योजना को आने वाले समय में पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। मंत्री राजपूत ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार संकल्पित है कि राज्य के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन दिया जाए। मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में कई जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ट्रायबल एरिया में राशन घर-घर पहुंचाये जाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा 'राशन आपके द्वार' के तहत जल्द ही पूरे राज्य में लोगों के घर-घर राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में 1800 नहीं…4000 करोड़ के ड्रग्स थे; मध्य प्रदेश में नशा तस्करी केस में बड़ा खुलासा

Advertisement

पीडीएस सिस्टम में बदलाव

फिलहाल में पीडीएस दुकानों पर राशन वितरण को लेकर बहुत सारे सुधार किए जा रहे हैं। अगर गांव में बुजुर्ग लोगों के अंगूठा का निशान सही से काम नहीं कर रहा है, तो उन्हें राशन देने की व्यवस्था नॉमिनी के जरिए की जा रही है। मंत्री राजपूत ने कहा कि पीडीएस सिस्टम में लगातार सुधार किया जा रहा है। जहां भी अनियमितता सामने आती हैं, हम तुरंत उसमें सुधार कर कार्रवाई करते हैं। आने वाले समय में पीडीएस सिस्टम में बदलाव और इनोवेशन लागू होंगे।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो