विकास की ओर बढ़ रहा मध्य प्रदेश! रीजनल इंडस्ट्री के बाद अब होगा माइनिंग कॉन्क्लेव
Madhya Pradesh Mining Conclave 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने राज्य में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीरीज की शुरुआत की। इसके अलावा कई और इवेस्टमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी के तहत जल्द ही राज्य में माइनिंग कॉन्क्लेव भी शुरू होने वाला है। यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश के खनन क्षेत्र में निवेश संभावनाओं को अंडरलाइन करेगा।
भोपाल में होगा माइनिंग कॉन्क्लेव
केन्द्रीय खान मंत्रालय के सहयोग के साथ राज्य खनिज विकास निगम की तरह से राज्य की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 17 से 18 अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव-2024 का आयोजन किया जाएगा। इस माइनिंग कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। इस माइनिंग कॉन्क्लेव में भी सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस करेंगे। साथ ही माइनिंग सेक्टर में संभावित निवेश और सहयोग के सेक्टर पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘Distance Learning System आजीवन शिक्षा पाने का शानदार साधन’, 7वें दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल पटेल
कॉन्क्लेव नें इन मुद्दों पर होगी बात
इस माइनिंग कॉन्क्लेव का खास फोकस राज्य के भू-आर्थिक परिदृश्य में नए मौको को प्रदर्शित करना, खनन और उससे जुड़े उद्योगों के साथ-साथ तेल और गैस सेक्टर में निवेश को आकर्षित करना है। इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग विषयों पर टेक्नीकल सेशन होंगे। जिसमें माइनिंग सेक्टर डिजिटल चेंज (AI- मशीन लर्निंग) का एकीकरण, माइनिंग और एनर्जी सेक्टर में सुरक्षित स्थिरता जैसे विषय शामिल है।