whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के सीहोर में खुला 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्था', मिलेंगी 21 प्रकार के दिव्यांगताओं से जुड़ी सुविधाएं

National Mental Health Rehabilitation Institute In MP: मध्य प्रदेश के सीहोर में देश 9वां 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान' बना है, इसे बनाने में 105 करोड़ रुपये की लागत लगी है।
02:55 PM Mar 14, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के सीहोर में खुला  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्था   मिलेंगी 21 प्रकार के दिव्यांगताओं से जुड़ी सुविधाएं
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान

National Mental Health Rehabilitation Institute In MP: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने सागर में रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय का डिजिटल का शुभारंभ किया था। वहीं प्रदेश के सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के साथ सीहोर में 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान' का लोकार्पण किया। सीहोर में बने इस 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान' को बनाने में 105 करोड़ रुपये की लागत लगी है।

Advertisement

सीहोर में देश का 9वां 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केन्द्र'

राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह देश का 9वां 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केन्द्र' है। इस सेंटर में 21 प्रकार के दिव्यांगताओं से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस सेंटर में दिव्यांगजनों को सभी प्रकार की सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 105 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान' का कैम्पस 25 एकड़ में फैला हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने किया रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का डिजिटल का शुभारंभ, बोले- शिक्षा मुख्य केन्द्र है धरती

Advertisement

सेंटर में मिलेंगी यह सभी सुविधाएं 

वहीं राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि इस सेंटर के कैम्पस में प्रशासन और अकादमिक ब्लॉक, छात्रावास, सेवा ब्लॉक और बहुउद्देशीय हॉल समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा इस पुनर्वास में स्पीच-थेरेपी, ऑक्युपेशनल-थेरेपी, न्यूरो-थेरेपी, एमआरआई, रेडियोलॉजी, एक्स-रे, ओपीडी, टेली काउंसलिंग, आउटरीच ओपीडी, फिजियो-थेरेपी, सीटी स्कैन और डे-केयर सर्विस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके इलावा इस सेंटर में लोगों को कई और तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो