Madhya Pradesh का नया आइलैंड रिसॉर्ट, पर्यटकों को मिलेगी ये खास सुविधाएं
CM Mohan Yadav Inaugurated Sarsi Island Resort: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के रीवा डिवीजन के शहडोल जिले में स्थित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन किया और कहा कि यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर राज्य की एक नई पहचान बनेगा। यह रिसॉर्ट जिले के बाणसागर बांध के बैकवाटर क्षेत्र में स्थित है। रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटक बोट क्लब, रेस्टोरेंट और मनोरंजन सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और राज्य के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद थे। सीएम यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता से दुनिया को परिचित कराया जाएगा। जन कल्याण पर्व के तहत आज मैंने शहडोल जिले में प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर "सरसी पर्यटन केंद्र और आइलैंड रिसॉर्ट" का उद्घाटन किया। यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की एक नई पहचान बनेगा।
मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से परिचित होगा विश्व...
आज जनकल्याण पर्व के अंतर्गत सरसी, जिला शहडोल में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण "सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट" का लोकार्पण किया।
यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा।#जनकल्याण_पर्व_MP… pic.twitter.com/ebXBeIwA9X
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 14, 2024
इसके अलावा, जिले में सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करने के बाद सीएम यादव ने इलेक्ट्रिक बोट की सवारी का आनंद लिया। इससे पहले दिन में सीएम यादव ने एएनआई से कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसमें हर दिन एक बड़ी सौगात प्रदेश की जनता को समर्पित की जाएगी।
इसी कड़ी में आज रीवा डिवीजन के शहडोल जिले में एक खूबसूरत आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुझे खुशी है कि मैं वहां जाऊंगा और पर्यटन विकास द्वारा तैयार इस रिसॉर्ट का उद्घाटन करूंगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रिसॉर्ट के जरिए प्रदेश के निवासी और पर्यटक द्वीप की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राज्य सरकार के जरिए ऐसी सभी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने भारतीय पुरातत्वविद् विष्णु श्रीधर वाकणकर के नाम पर रातापानी टाइगर रिजर्व का उद्घाटन किया। आज हम इस द्वीप रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। मुझे उम्मीद है कि लोग ऐसी गतिविधियों का आनंद लेंगे और राज्य सरकार के सकारात्मक रवैये से परिचित होंगे।
पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
पर्यटकों के ठहरने लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा।
पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। पर्यटन विकास को उम्मीद है कि इस स्थल से शहडोल और इसके आस पास का क्षेत्र देश भर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नया टाइगर रिजर्व, डॉ. वाकणकर के नाम से जाना जाएगा ‘रातापानी’