whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सीएम मोहन के संज्ञान के बाद सख्त कार्रवाई- बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों को जिला प्रशासन ने किया सील

Madhya Pradesh Coaching Institutes Seal: एसडीएम की अगुआई में दल ने एमपी नगर में स्थित 9 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया, जिनमें से 6 संस्थानों के बेसमेंट में एकेडमिक एक्टिविटीज का होना पाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट को सील कर बड़ी कार्रवाई की। 
11:01 AM Jul 31, 2024 IST | Deepti Sharma
सीएम मोहन के संज्ञान के बाद सख्त कार्रवाई  बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों को जिला प्रशासन ने किया सील
coaching institutes seal

Madhya Pradesh Coaching Institutes Seal: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बेसमेंट में चलने वाली एकेडमिक एक्टिविटीज के चलते छह कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट सील कर दिए हैं। मंगलवार को एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा ने एमपी नगर क्षेत्र में स्थित नौ कोचिंग संस्थानों की जांच की, जहां छह कोचिंग की क्लासेस बेसमेंट में लगाई जा रही थीं ।

टीम ने मौके पर सभी के बेसमेंट को सील कर दिया है। इन कोचिंग संस्थानों में अनएकेडमी, दुर्रानी क्लासेस, नीट मेंटर, स्टेपअप एकेडमी और कौटिल्य एकेडमी आदि शामिल हैं। ओरस कोचिंग सेंटर का बेसमेंट के साथ ही आफिस भी सील किया गया है।

टीम ने चलाया अभियान 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में हुए हादसे के बाद मप्र में बाढ़ प्रबंधन के इंतजामों की समीक्षा करते हुए इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल, सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की कोचिंग संस्थानों की जांच करने और बेसमेंट में चल रही कोचिंग को बंद करने की हिदायत दी थी। जिसके बाद मंगलवार को एमपी नगर एसडीएम कोचिंग संस्थानों की जांच करने पहुंचे। यहां नौ कोचिंग की जांच की गई। एसडीएम के साथ नगर निगम, बीडीए और बिजली विभाग के अमले ने सेंटर्स की जांच की। जांच दल ने अन एकेडमी, दुरार्नी क्लासेस, नीट मेंटर कोचिंग सेंटर, स्टेपअप एकेडमी, कौटिल्य एकेडमी, ओरस, द लैंप क्लासेस, मिथेस राठी, फिजिक्स वाला और रैनीजेंस क्लासेस की जांच की। बताया जा रहा है कि जिन छह कोचिंग संस्थानों को सील किया गया है, वहां बेसमेंट में टेबल और ब्लैकबोर्ड भी थे।

ओरस के बेसमेंट में भरा था पानी

ओरस कोचिंग क्लासेस में जब स्टाफ पहुंचा तो यहां पर बेसमेंट खाली मिला, लेकिन वहां पानी भरा हुआ था। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में पानी भर रहा है। इसकी निकासी कहां से है। उन्होंने कहा कि बेसमेंट पार्किंग के लिए होता है, न कि किसी अन्य एक्टिविटी के लिए है। इसके बाद उन्होंने स्टाफ को निर्देश देकर बेसमेंट के साथ ही ओरस का आफिस भी सील करा दिया।

कार्रवाई में शामिल थे ये अधिकारी 

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अनामिका सर्राफ मय राजस्व दल, पुलिस विभाग, नगर निगम के जोनल अधिकारी, नगर निगम का फायर अमला ,वार्ड प्रभारी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सतपुड़ा भवन के सेफ्टी इंचार्ज, बीडीए के इंजीनियर संयुक्त दल रहा मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का एक्शन, एमपी में 56 मदरसों के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो