होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

विधायक पत्नी की जिद के आगे झुके पूर्व सांसद और बसपा प्रत्याशी, खींचतान के बीच छोड़ा अपना घर

MP Politics in Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पूर्व सांसद और बसपा के प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने पत्नी की जिद के आगे झुकते हुए अपना घर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक ही घर में दो पार्टी के लोग नहीं रह सकते हैं।
07:11 PM Apr 06, 2024 IST | Pooja Mishra
कंकर मुंजारे और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे
Advertisement

MP Politics in Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में गर्मी काफी तेज हो गई है। चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच खींचतान चलना आम है, लेकिन क्या किसी चुनाव का असर किसी की गृहस्थी पर भी पड़ सकता है, वो भी इतना ज्यादा कि बात किसी एक घर छोड़ने तक पर पहुंच जाए। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के बालाघाट में देखने को मिला है। यहां पूर्व सांसद और बसपा के प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने पत्नी की जिद के आगे झुकते हुए अपना घर छोड़ दिया है।

Advertisement

एक घर में 2 पार्टी के नेता 

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे के बीच घर छोड़ने को लेकर खींचतान चल रही है। दरअसल, कंकर मुंजारे बसपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं, वहीं उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट से कांग्रेस विधायक हैं। एक जहां कंकर मुंजारे बसपा पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं, वहीं उनकी अनुभा मुंजारे द्वारा बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया जा रहा है। इसके कारण कंकर मुंजारे अपनी पत्नी अनुभा मुंजारे से काफी नाराज थे। उन्होंने पत्नी अनुभा मुंजारे को घर छोड़कर जाने के लिए कहा। इस पर अनुभा मुंजारे ने कहा कि 'बेटी मायके से विदा होती है, किंतु उसकी अर्थी ससुराल से निकलती है' इसलिए वह यह घर छोड़कर नहीं जाएंगी।

यह भी पढे़ं: CM मोहन यादव का दावा- ‘MP में पीएम मोदी का आना तय, 3 बार करेंगे दौरा’

Advertisement

पत्नी की जिद के आगे झुके पूर्व सांसद 

इसके बाद कंकर मुंजारे को ही पत्नी की जिद के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने 5 अप्रैल की रात घर छोड़ दिया। अब वह गांगुलपारा के पास एक ग्राम में बनाई गई एक झोपड़ी में रह रहे हैं। यहां कंकर मुंजारे 19 अप्रैल तक रहेंगे। घर छोड़ते हुए कंकर मुंजारे भावुक दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सिद्धांतों पर चलने वाले नेता हैं, जो कहते वह कर के दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि वह 4 अप्रैल को ही चले जाते लेकिन अनुभा मुंजारे कहीं बाहर गई थीं। अब वह घर पर लौट आई हैं, ऐसे में वह इस घर में नहीं रुक सकते हैं, उन्होंने कहा कि राजनीति में साफ सुथरापन होना बहुत ही जरूरी है।

Open in App
Advertisement
Tags :
lok sabha election 2024Madhya Pradesh
Advertisement
Advertisement