विधायक पत्नी की जिद के आगे झुके पूर्व सांसद और बसपा प्रत्याशी, खींचतान के बीच छोड़ा अपना घर
MP Politics in Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में गर्मी काफी तेज हो गई है। चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच खींचतान चलना आम है, लेकिन क्या किसी चुनाव का असर किसी की गृहस्थी पर भी पड़ सकता है, वो भी इतना ज्यादा कि बात किसी एक घर छोड़ने तक पर पहुंच जाए। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के बालाघाट में देखने को मिला है। यहां पूर्व सांसद और बसपा के प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने पत्नी की जिद के आगे झुकते हुए अपना घर छोड़ दिया है।
एक घर में 2 पार्टी के नेता
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे के बीच घर छोड़ने को लेकर खींचतान चल रही है। दरअसल, कंकर मुंजारे बसपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं, वहीं उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट से कांग्रेस विधायक हैं। एक जहां कंकर मुंजारे बसपा पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं, वहीं उनकी अनुभा मुंजारे द्वारा बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया जा रहा है। इसके कारण कंकर मुंजारे अपनी पत्नी अनुभा मुंजारे से काफी नाराज थे। उन्होंने पत्नी अनुभा मुंजारे को घर छोड़कर जाने के लिए कहा। इस पर अनुभा मुंजारे ने कहा कि 'बेटी मायके से विदा होती है, किंतु उसकी अर्थी ससुराल से निकलती है' इसलिए वह यह घर छोड़कर नहीं जाएंगी।
यह भी पढे़ं: CM मोहन यादव का दावा- ‘MP में पीएम मोदी का आना तय, 3 बार करेंगे दौरा’
पत्नी की जिद के आगे झुके पूर्व सांसद
इसके बाद कंकर मुंजारे को ही पत्नी की जिद के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने 5 अप्रैल की रात घर छोड़ दिया। अब वह गांगुलपारा के पास एक ग्राम में बनाई गई एक झोपड़ी में रह रहे हैं। यहां कंकर मुंजारे 19 अप्रैल तक रहेंगे। घर छोड़ते हुए कंकर मुंजारे भावुक दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सिद्धांतों पर चलने वाले नेता हैं, जो कहते वह कर के दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि वह 4 अप्रैल को ही चले जाते लेकिन अनुभा मुंजारे कहीं बाहर गई थीं। अब वह घर पर लौट आई हैं, ऐसे में वह इस घर में नहीं रुक सकते हैं, उन्होंने कहा कि राजनीति में साफ सुथरापन होना बहुत ही जरूरी है।