महाकाल मंदिर में आग से झुलसे सेवक की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम
Mahakal Mandir Sewak Satyanarayan Soni Pass Away: मध्य प्रदेश के महाकाल नगरी उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल महाकाल मंदिर में होली पर गुलाल से लगी आग में झुलस कर घायल हुए सेवक सत्यनारायण सोनी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। महाकाल मंदिर के सेवक सत्यनारायण सोनी ने 79 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। सत्यनारायण सोनी के निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
मुंबई में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बता दें कि 25 मार्च को धुलेंडी के दिन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आरती के दौरान आग लग गई थी। इस आग में मंदिर के कई पुराजी और सेवक झुलस कर घायल हो गए थे। इसी हादसे में मंदिर के सेवक सत्यनारायण सोनी भी झुलस गए थे। पहले उनका इलाज उज्जैन के जिला अस्पताल में हुआ, इसके बाद उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुंबई के अस्पताल में बुधवार सुबाह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: भोपाल में मेट्रो के तीसरे रूट की तैयारी शुरू, एयरपोर्ट चौराहा से बंजारी चौक तक आसान होगा सफर
25 मार्च को हुआ हादसा
मालूम हो कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में 25 मार्च की सुबह 5.49 बजे भस्म आरती के दौरान मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई थी। इस आग हादसे में पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए थे। इन 14 घायलों में से 9 लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था।