whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमपी सरकार का फरमान, बच्चों को सेंटा बनाने से पहले स्कूलों को करना होगा ये काम

MP Government New Order On Christmas Santa : मध्य प्रदेश की सरकार ने स्कूलों के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है। अब कोई भी स्कूल बिना परिजनों की अनुमति के बच्चों को किसी कार्यक्रम में रोल नहीं दे सकता है।
10:39 PM Dec 14, 2024 IST | Deepak Pandey
एमपी सरकार का फरमान  बच्चों को सेंटा बनाने से पहले स्कूलों को करना होगा ये काम
CM Mohan Yadav (File Photo)

MP Government New Order On Christmas Santa : भारत समेत कई देशों में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। क्रिसमस के मौके पर स्कूल कॉलेजों में बच्चे सेंटा बनकर आते हैं। इसे लेकर स्कूल प्रशासन परिजनों को आदेश भी जारी करता है। इस बीच मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने क्रिसमस और सेंटा को लेकर नया फरमान जारी किया है। अब स्कूल वाले परिजनों पर बच्चों को सांता कॉस्टयूम पहनाने का दबाव नहीं डाल सकते हैं।

Advertisement

एमपी स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने स्कूलों को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि अब स्कूलों में पेरेंट्स की अनुमति से ही बच्चों को किसी भी कार्यक्रम में रोल देना होगा। किसी भी बच्चे को दूसरे वेशभूषा पहनने से पहले पेरेंट्स की परमिशन लेनी होगी। मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग और कलेक्टर्स से सिफारिश की थी।

यह भी पढे़ं : गुल्लक दंपति की मौत से ED पर उठे सवाल, राहुल गांधी ने मृतक के बच्चों से की बात, दिया ये भरोसा

Advertisement

स्कूलों को लेनी होगी लिखित अनुमति

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश कहा कि किसी भी रोल और वेशभूषा पहनाने से पहले माता-पिता की लिखित अनुमति जाए ली। पिछले कुछ सालों में स्कूलों में आयोजन के दौरान मिली शिकायतों के बाद यह फरमान जारी किया गया है।

यह भी पढे़ं : ‘विरासत के साथ विकास के कार्य कर MP को बनाएंगे समृद्ध’, कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

स्टूडेंट्स को रोल देने से पहले परिजनों से करें बात

इस आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को ड्रेस एवं अन्य कोई पात्र बनाए जाने के लिए परिजनों से अनुमति लेनी होगी। किसी भी स्थिति में बिना परिजनों की लिखित अनुमति के किसी स्टूडेंट्स को उस कार्यक्रम में सहभागिता न कराई जाए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो