whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्लोबल स्किल्स पार्क ने रचा इतिहास; राज्य ने लिखा ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का नया अध्याय

MP Global Skills Park Creates History: मध्य प्रदेश के संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क ने BHEL की तरफ से मिले हाई क्वालिटी वाले बियरिंग पार्ट्स का सफलतापूर्वक निर्माण किया है।
08:09 AM Dec 17, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के ग्लोबल स्किल्स पार्क ने रचा इतिहास  राज्य ने लिखा ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का नया अध्याय

MP Global Skills Park Creates History: मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश ने ये साबित कर दिया राज्य में देश का टेक्नीकल सेंटर बनने की काबिलियत है और प्रदेश इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। दरअसल, प्रदेश के संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क ने BHEL की तरफ से मिले हाई क्वालिटी वाले बियरिंग पार्ट्स का सफलतापूर्वक निर्माण किया है। ये बियरिंग पार्ट्स वंदे भारत ट्रेन के लिए बनाए गए थे।

Advertisement

आत्मनिर्भर भारत की तरफ बड़ा कदम

मोहन यादव की सरकार में कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने बताया कि ग्लोबल स्किल्स पार्क ने बियरिंग पार्टस निर्माण के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया है। इसके साथ ही ग्लोबल स्किल्स पार्क ने अपनी टेक्नीकल कैपेसिटी को साबित किया है। ग्लोबल स्किल्स पार्क ने इस प्रोजेक्ट में अल्ट्रा-मॉर्डन 3-एक्सिस, 5-एक्सिस सीएनसी मिलिंग और टर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे है। ग्लोबल स्किल्स पार्क के ट्रैंड एक्सपर्ट और युवाओं की पूरी काबिलियत के साथ हाई क्वालिटी के बियरिंग पार्ट्स का निर्माण किया गया है। राज्य के लिए ये सिर्फ एक टेक्नीकल अचीवमेंट नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार के रास्ते की तरफ एक बड़ा कदम है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव 20 दिसंबर को करेंगे विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग प्लांट का उद्घाटन, जानें प्रोजेक्ट की विशेषताएं

Advertisement

'मेक इन इंडिया' अभियान

राज्य की इस उपलब्धि पर सीएम मोहन यादव ने गर्व जताते हुए कहा कि ये मध्य प्रदेश के टेक्नोलॉजी इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट के बढ़ते कदमों का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल स्किल्स पार्क ने इस प्रोजेक्ट के साथ यह साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश न केवल देश का टेक्नीकल हब बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, बल्कि यह 'मेक इन इंडिया' अभियान को मजबूत करने वाला एक जरुरी स्तंभ भी बन रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो