क्रिसमस पर MP में हिंदू संगठन का फरमान, सनातनी बच्चों को जबरन सांता न बनाया जाए
MP News: भारत में सभी धर्मों के त्यौहार बड़े ही सौहार्द और एकता के साथ मनाया जाता है, लेकिन 25 दिसंबर को मनाए जा रहे क्रिसमस पर्व को लेकर शासन के आयोग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जो अभी सुर्खियों में बना हुआ है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और इसी को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े हुए संतोष शर्मा का कहना है कि सभी त्योहार सभी धर्म के लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। यही हमारे भारत का रंग है, लेकिन कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के बच्चे के साथ जोर जबरदस्ती कर या फिर उसे अपने धर्म के अनुरूप बनाएं यह बिल्कुल भी हिंदू धर्म स्वीकार नहीं करेगा।
इसको लेकर उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी भी दी है कि कोई भी सनातनी परिवार अपने बच्चों को अन्य धर्म की बजाय अपने श्री राम को पूजे। वहीं, पुलिस एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि यह पूरा सप्ताह नए साल के साथ ही क्रिसमस को लेकर भी कई लोग काफी उत्साहित हैं।
इसके अलावा त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो सके, इसको लेकर भी तमाम सुरक्षा और न्याय व्यवस्था के इंतजाम हैं। कोई भी अगर सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कई संगठन कर रहे थे मांग
आपको बता दें, क्रिसमस को लेकर हिंदू संगठनों ने मिशनरी स्कूलों में जाकर समझाने का काम कर रहा है कि बच्चों को बिना उनकी परमिशन के सांता क्लॉस ना बनाया जाए।
ये भी पढ़ें- ‘पासपोर्ट टू पीएम’: दिल्ली में PM से मिलना है, तो देसी घी का यह लड्डू था सीधा जरिया, जानिए क्या है पूरी कहानी?
ये भी पढ़ें- MP: क्रिसमस पर बच्चों को ‘Santa’ बनाने से पहले स्कूलों को लेनी होगी पेरेंट्स की परमिशन, आदेश जारी