MP Weather: बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट; कोल्ड वेव-कोहरे से गिरा तापमान, जानें किस इलाके में कितना?
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में साल 2024 के आखिर में लगातार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश में ठंड ने अपना कहर बरस रखा है, वहीं अब प्रदेश में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके तहत राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ठंडी तेज हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण लगातार राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Next 3 days: Interaction of southward dipping Western Disturbance trough with moisture from Arabian Sea and Bay of Bengal to result in rains for interior Maharashtra, Gujarat, MP, Rajasthan, northern plains (Punjab, Haryana, Delhi NCR, UP).
Forecasted wind pattern on 27th below pic.twitter.com/oHceQr0Uur
— Vagaries of the Weather (@VagariesWeather) December 25, 2024
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ शुरू
इन सब के बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ शुरू होने की जानकारी दी है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, नए बने सिस्टम से 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा विभाग ने बताया कि भोपाल में इस पूरे सीजन का सबसे घना कोहरा रहेगा। राज्य की राजधानी में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश के 7 जिलों में मावठा गिरा और 12 जिलों में कोहरा छाया रहेगा। इसमें भिंड, मुरैना, ग्वालियर, देवास, सीहोर, रायसेन, नौगांव, सागर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना और छतरपुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अटल जयंती पर Madhya Pradesh को PM मोदी की सौगात, देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास
इन शहरों का गिरा तापमान
प्रदेश के इन 5 शहरों में बीती रात सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। जिसमें नरसिंहपुर की रात सबसे ठंडी रही, यहां पारा 11.4 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं छतरपुर और ग्वालियर में 11.5 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 11.8 डिग्री, शिवपुरी/मंडला में 12.5 डिग्री, राजगढ़ में 12.6 डिग्री, भोपाल में 14 डिग्री, इंदौर में 15.3, जबलपुर में 13.5, ग्वालियर में 11.5, उज्जैन में 15.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश भी हुई।