whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के विद्युत कर्मियों को मोहन सरकार का तोहफा; फ्री में होगा 25 लाख तक इलाज, जानें क्या है योजना

MP Mohan Yadav Government: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य के विद्युत कर्मियों को एक सौगात दी है। अब विद्युत कर्मियों को कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा।
04:41 PM Nov 18, 2024 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के विद्युत कर्मियों को मोहन सरकार का तोहफा  फ्री में होगा 25 लाख तक इलाज  जानें क्या है योजना

MP Mohan Yadav Government: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवनशैली को भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के विभागीय अधिकारी और कर्मचारी का ध्यान रख रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के विद्युत कर्मियों को राज्य सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, अब विद्युत कर्मियों को कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इसकी घोषणा की है।

Advertisement

विद्युत कर्मियों को सरकार का तोहफा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि अब राज्य के विद्युत कर्मी इस योजना के तहत 5 लाख से लेकर 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विद्युत कर्मियों की भलाई के लिए 'मध्य प्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना' के साथ एक नई शुरुआत की जा रही है। मंत्री ने बताया कि सीएम मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह योजना बनाई गई है। इस योजना से करीब 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे।

Advertisement

की जा रही थी योजना की मांग

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर ने कहा कि यह योजना विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा और रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में एक बड़ा कदम है। अब सभी लाभार्थी 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश की जनता को 24×7 बिना बाधा बिजली उपलब्ध कराने वाले सभी विद्युत कर्मियों के लिए यह बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि अलग विद्युत कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार इस योजना की मांग की जा रही थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: निवेश के लिए इंग्लैंड और जर्मनी जाएंगे CM मोहन यादव; बड़े उद्योगपतियों को देंगे MP आने का न्योता

अंशदायी और ऑप्शनल है ये योजना

बता दें कि ये बीमा योजना अंशदायी और ऑप्शनल है। योजना में निर्धारित अवधि के लिए नामांकन करना होता है। इस योजना में 3 फैमिली फ्लोटर ऑप्शन हैं, जिसमें हर साल 5 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये महीना देना होगा। 10 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 1000 रुपये हर महीने देना होगा। 25 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 2000 रुपये हर महीने देना होगा। विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को स्वास्थ्य के लिए वर्तमान में लागू व्यवस्था भी जारी रहेगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो