MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर लौटा बारिश आंधी का दौर, कई जिलों में तेज बरसात
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर फिर से लौट आया है। कई जिलों में आज दोहपर के वक्त तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं कई जिलों में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है।
इस वजह से हो रही बारिश
मौसम विभाग ने बताया मध्य प्रदेश में आज से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव हो गया है। जिससे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि सिस्टम एक्टिव होने की वजह से नमी आ रही है। जिससे कई जिलों में रुक-रुक बारिश हो रही है।
इन जिलों में भी शाम तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक सागर संभाग के जिलों में ओलावृष्टी के आसार है। जबकि बुरहानपुर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जिससे तापमान में गिरावट होने की संभावना है। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।
नौतपा का तीसरा दिन भी ठंडा
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में नौतपा का तीसरा दिन भी पूरी तरह से ठंडा गुजरा है। तीसरे दिन भी पूरे प्रदेश में तापमान लगभग 40 डिग्री के नीचे ही रहा। केवल कल की तरह आज भी नरसिंहपुर जिले में तापमान 43 डिग्री के पास रहा। मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से नमी बनी रहेगी। जिससे तेज गर्मी होने की उम्मीद कम है।
(Tramadol)