whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

MP की 12 साल की बेटी ने फतह किया एल्ब्रस माउंटेन, CM मोहन यादव ने मिलकर दी बधाई

MP Preeti Parmar Conquered Elbrus Mountain: मध्य प्रदेश की 12 साल की बेटी प्रीति परमार ने यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस की चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है।
07:42 PM Aug 21, 2024 IST | Pooja Mishra
mp की 12 साल की बेटी ने फतह किया एल्ब्रस माउंटेन  cm मोहन यादव ने मिलकर दी बधाई

MP Preeti Parmar Conquered Elbrus Mountain: मध्य प्रदेश की बेटी और पर्वतारोही प्रीति परमार ने महज 12 साल की उम्र में यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस की चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है। यूरोप के पहाड़ पर भारत का झंडा लगाने वाली 12 साल की प्रीति परमार बुधवार को अपने स्वादेश लौटीं। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनसे मंत्रालय में खास मुलाकात की और उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी। बता दे कि सीएम मोहन यादव ने प्रीति परमार को यूरोप जाने के लिए 4 लाख की आर्थिक मदद भी की थी।

कामयाबी का सारा श्रेय

पर्वतारोही प्रीति परमार ने अपनी इस सफलता और कामयाबी का सारा श्रेय अपने परिवार और बड़े भाई चेतन परमार को दिया है जो उनके कोच और मार्गदर्शक भी हैं। प्रीति परमार ने बताया कि यूरोप जाने के लिए सीएम मोहन यादव ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की सिफारिश पर 4 लाख की आर्थिक मदद दी थी। इससे प्रीति को इस साहसिक अभियान में सफलता हासिल करने में किसी तरह की कोई आर्थिक परेशानी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव की पहल पर मजदूर को मिली एयर एम्बुलेंस सर्विस, समय रहते पहुंचे भोपाल

15 अगस्त का था प्लान

प्रीति परमार ने बताया कि उन्होंने बिते 16 अगस्त रात को 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के अंदर शिखर तक पहुंच गईं। इस दौरान प्रीति के साथ उनके भाई चेतन परमार भी थे, जिन्होंने भी पहली ही कोशिश में इस पर्वत को फतह दर्ज किया। प्रीति ने बताया कि उनकी प्लानिंग थी कि वह 15 अगस्त को पर्वत के शिखर पर पहुंचेंगे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें यह प्रोग्राम पॉस्टपोन्ड करना पड़ा। प्रीति की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो