इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का नया आदेश; सरस्वती पूजा के बाद ही शुरू होगा दूसरा कोई काम
Indore Devi Ahilya University New Order: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है। इस नए आदेश के तहत अब हर रोज यूनिवर्सिटी में सबसे पहले सरस्वती पूजा होगी। इसके बाद ही यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और अधिकारी अपना दूसरा कोई काम शुरू कर सकेंगे। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने यह फैसला कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में बुलाने के लिए लिया है।
पूजा में शामिल होंगे ये लोग
आदेश मे मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक संकुल में की जाएगी। खुद कुल सचिव ने सामूहिक सरस्वती पूजा के आदेश जारी किए है। यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा के दौरान कुलपति, कुल सचिव समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की मौजूदगी में शुरू होगा 72 हजार करोड़ का Project, 3 राज्यों के बीच होगा समझौता
यूनिवर्सिटी की चुनौतियां
बता दें कि देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में अभी दिसंबर-जनवरी 2 महीने परीक्षाओं का दौर चल रहा है। यूनिवर्सिटी में होने वाली इन परीक्षाओं में करीब 70 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी के सामने समय पर परीक्षा कराने और रिजल्ट्स देने की चुनौतियां भी बनी हुई हैं।
राज्य सरकार की मुहिम
मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा जनजातीय वर्ग के छात्रों के लिए प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखंडों में अलग-अलग केटेगिरी के छात्रावासों चलाया जा रहा है। इन छात्रावासों में छात्रों को सभी तरह की बुनियादी और मॉर्डन सुविधाएं मिलेंगी। वित्त वर्ष 2024-25 में सभी जनजातीय छात्रावासों में 138.52 करोड़ रुपये की लागत से इन्फ्रास्चर फेसिलीटी में सुधार और विस्तार किया जाएगा। इसके लिए काम किया जा रहा है। आवासीय विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों की शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से संभागवार 10 समूह बनाकर राज्य में स्थित अलग-अलग सांस्कृतिक, शैक्षणिक, भौगोलिक पर्यटन और प्राकृतिक स्थलों का एक्सपोजर विजिट भी कराया जा रहा है।