MP की महिलाओं ने जल-संरक्षण के लिए शानदार काम, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में तारीफ
PM Modi Praised MP Women Empowerment in 'Mann Ki Baat': मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की महिला सशक्तिकरण को लेकर की जा रही कोशिश अब रंग ला रही है। ये प्रदेश की महिलाओं और राज्य सरकार की कोशिश ही है, जो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की महिलाओं के जल-संरक्षण को लेकर किए काम की तारीफ की। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें विश्वास है कि देश और प्रदेश के लोग अब बढ़-चढ़ कर अपने आसपास हो रहे इस तरह के कामों से जुड़ेंगे।
डिंडोरी और छतरपुर की सशक्त महिलाएं
पीएम मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में जल-संरक्षण के लिए प्रदेश के डिंडोरी और छतरपुर जिलों में महिलाओं द्वारा किए गए काम की करते हुए कहा कि डिंडोरी जिले के ग्राम रयपुर के शारदा आजीविका स्व-सहायता समूह और छतरपुर जिले के गांव खोंप में हरि बगिया स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने तालाब बना कर उससे न सिर्फ भूजल स्तर को सुधारा है, बल्कि मछली पालन और फिश पार्लर के साथ अपनी आमदनी भी बढ़ाई है। इसके अलावा इन महिलाओं ने तालाब से निकली गाद से बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाया है। जल-संरक्षण के लिए इन महिलाओं के काम की जिनती तारीफ की जाए उतना कम है।
यह भी पढ़ें: ‘इंटरनेशनल लेवल पर इंडियन बिजनेस की अनूठी पहचान बनी’, बृज-मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 में बोले CM मोहन यादव
क्या बोले सीएम मोहन यादव?
सीएम मोहन यादव ने अपने मुख्यमंत्री निवास पर पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। प्रदेश की महिलाओं के काम की तारीफ सुन सीएम मोहन यादव ने कहा कि डिंडोरी और छतरपुर में महिलाओं की तरफ से जल-संरक्षण के लिए किया जा रहा ये काम सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश और प्रदेश के लोग अब अपने आसपास हो रहे इस तरह के कामों के साथ जरुर जुड़ेंगे।