whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें जबलपुर में उनका शेड्यूल

PM Modi Road Show In Jabalpur: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं। इस बीच, आज रविवार (7 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेगा रोड शो करने जा रहे हैं। जानें पीएम मोदी का आज का शेड्यूल।
01:29 PM Apr 07, 2024 IST | Prerna Joshi
लोकसभा चुनाव को लेकर रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जानें जबलपुर में उनका शेड्यूल
PM Modi Road Show In Jabalpur Schedule

PM Modi Road Show In Jabalpur: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इस बीच प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर फतह हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (7 अप्रैल) से मेगा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जबलपुर में एक मेगा रोड शो करने वाले हैं। यह कटंगा चौराहा से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। करीब आधा किलोमीटर के इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आयोजित होगा। जानें पीएम मोदी का शेड्यूल।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 2000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं। वहीं, 31 एसपीजी के जवान तो 60 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा में लगाया गया है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर मेगा रोड शो शेड्यूल

  • पीएम मोदी शाम 5:50 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे।
  • शाम 6:20 पर रोड शो शुरू होगा।
  • जबलपुर में लगभग 1 घंटे तक चलेगा मेगा रोड शो।
  • यह कटंगा चौराहा से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म हो जाएगा।
  • रोड शो खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे।
  • डुमना एयरपोर्ट से वह विशेष विमान से 7:15 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
  • पीएम मोदी के रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।
  • घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल और निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं।

Advertisement

जबलपुर से चुनावी शंखनाद

प्रधानमंत्री मोदी राज्य में चुनाव अभियान का शंखनाद जबलपुर लोकसभा सीट से करने जा रहे हैं। इस सीट को महाकौशल का 'एपीसेंटर' भी कहा जाता है। वैसे तो साल 1996 से यह सीट बीजेपी के कब्जे में है लेकिन फिर भी पार्टी बड़ी जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो