'देश को अब AI के साथ HI की भी जरूरत...', धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर छिड़ी बहस
Bageshwar Baba Statement: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक और बयान पर नई बहस शुरू हो गई है। शास्त्री ने कहा था कि देश को AI के बाद अब HI (हिंदू इंटेलेक्चुअल) की जरूरत है। जिसके लिए एक करोड़ कट्टर हिंदुओं की जरूरत है, जो अपनी संस्कृति और विरासत को बचाकर रख सके। हिंदुओं को एक करने के लिए वे घर-घर, गांव-गांव जाएंगे और जगाएंगे। 100 करोड़ हिंदुओं में 1 करोड़ कट्टर हिंदू हमें चाहिए। जब तक हिंदू नहीं जागेगा, तब तक घर-घर, गांव-गांव जाएंगे और हिंदुओं को जगाएंगे। उनका बयान सामने आने के बाद अब सियासत गर्मा गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
यह भी पढ़ें:‘नागिन’ डांस के लिए दूल्हे के दोस्तों ने पी शराब, जश्न से पहले ही 40 बाराती गिरफ्तार; जानें मामला
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह मंदिरों से लेकर धर्म गुरुओं पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत अन्य धर्मगुरुओं की चिंता जायज है। देश में जिहाद की कई अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। थूक जिहाद, पेशाब जिहाद, पत्थरबाजी जिहाद और गजवा-ए-हिंद के नाम पर जिहाद के मामले सामने आ चुके हैं। इनसे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना धर्मगुरुओं का काम है। बागेश्वर धाम के महाराज बड़ी यात्रा लेकर निकले थे। उनकी यात्रा को सफलता भी मिली। जनता का भारी समर्थन उनको मिला है। ऐसे में सुझाव और बयान पर विचार करना भी जरूरी है।
Indore, Madhya Pradesh: Pandit Dhirendra Krishna Shastri says, "A revolution is taking place in the country, free from discrimination and untouchability. Hindus in the country are uniting, the unity of power is becoming strong, and a strong bond is being formed in the world.… pic.twitter.com/rftZKri6mN
— IANS (@ians_india) November 30, 2024
'बेरोजगारी, किसानों पर बात करें बाबा'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम सभी उनका आदर करते हैं, लेकिन बाबा सियासी भाषा बोल रहे हैं। अंग्रेजों से आजादी के समय किसी एक धर्म की भूमिका नहीं थी। आजादी के संघर्ष में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब साथ थे। देश संविधान से चलता है। यदि राष्ट्रहित की बात करनी है तो बाबा को बेरोजगारी, महंगाई, किसानों समेत दूसरे मुद्दे उठाने चाहिए। मुद्दों को लेकर बाबा लोगों को जागरूक करने के साथ ही सरकार को चेताने का काम करें।
यह भी पढ़ें:बिहार का कुख्यात गैंगस्टर हरियाणा में ढेर, कौन था सरोज राय? जिसने AK-56 से मचा दी थी दहशत