ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के काम की PM Modi ने की तारीफ, बोले- देश के सामने पेश किया उदाहरण
PM Narendra Modi praised Gwalior Airport Work: मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो गया है और रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शमिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम यादव और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ 16 महीने में ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा करके ग्वालियर ने देश में तेज गति के साथ काम बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
देश के कई एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ है...
इन टर्मिनल्स के लिए कितनी तेजी से काम हुआ है, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट भी है, जो सिर्फ 16 महीने की अवधि में बनकर तैयार हो गया।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/dCaOssKs0r
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण 16 महीने के अंदर पूरा हो गया। अपने इस काम के साथ ग्वालियर ने पूरे देश के सामने द्रुत गति से कार्य शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन देश में तेज गति हो रहे विकास का प्रमाण भी दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार दिन-रात देश में सभी परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए बिना रुके काम कर रही है। इसके अलावा देश में सभी के लिए विमान यात्रा को अधिक सहज और सुलभ बनाने का काम लगतार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के श्रमिकों पर मेहरबान हुए CM मोहन यादव, मजदूरों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं
14 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी बताया कि देश के सभी छोटे शहरों पर हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। देश में हवाई सेवाओं का यह विस्तार औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने 9,811 करोड़ रुपये की लागत से देश के 14 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।