whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के काम की PM Modi ने की तारीफ, बोले- देश के सामने पेश किया उदाहरण

PM Narendra Modi praised Gwalior Airport Work: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य की काफी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर ने देश में तेज गति के साथ काम बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
07:13 PM Mar 10, 2024 IST | Pooja Mishra
ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के काम की pm modi ने की तारीफ  बोले  देश के सामने पेश किया उदाहरण
पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर एयरपोर्ट के काम की सराहना की

PM Narendra Modi praised Gwalior Airport Work: मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो गया है और रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शमिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम यादव और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ 16 महीने में ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा करके ग्वालियर ने देश में तेज गति के साथ काम बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

Advertisement

पीएम मोदी ने की तारीफ 

पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण 16 महीने के अंदर पूरा हो गया। अपने इस काम के साथ ग्वालियर ने पूरे देश के सामने द्रुत गति से कार्य शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन देश में तेज गति हो रहे विकास का प्रमाण भी दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार दिन-रात देश में सभी परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए बिना रुके काम कर रही है। इसके अलावा देश में सभी के लिए विमान यात्रा को अधिक सहज और सुलभ बनाने का काम लगतार किया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के श्रमिकों पर मेहरबान हुए CM मोहन यादव, मजदूरों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं

Advertisement

14 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी बताया कि देश के सभी छोटे शहरों पर हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। देश में हवाई सेवाओं का यह विस्तार औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने 9,811 करोड़ रुपये की लागत से देश के 14 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो