जबलपुर के बाद अब बालाघाट जाएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वरिष्ठ अधिकारी सहित 4 हजार जवान रहेगें तैनात
PM Modi Will Visit Balaghat: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार चुनावी सभाएं की जा रही हैं। इसी तहत राज्य में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों द्वारा रैली और रोड शो का आयोजन किया जा रहा हैं। बीते दिन ही जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो था। अब अगले दिन 9 अप्रेल को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में आगमन होने जा रहा हैं। दरअसल, 9 अप्रेल को बालाघाट में पीएम मोदी आने वाले हैं। बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बालाघाट में आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
जानकारी के अनुसार बालाघाट के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली का आयोजन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम पक्का हो गया है। कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर ढाई बजे बालाघाट पहुंचेंगे। उसके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मददेनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में कई वरिष्ठ अधिकारी सहित 4 हजार जवान तैनात रहेंगे। एक दिन पहले से ही कार्यक्रम स्थल सहित जिन स्थान से प्रधानमंत्री का कारवाई गुजरेगा वहां पर सुरक्षा जवान तैनात कर दिए गए हैं। सेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन से आसमान में और डॉग स्क्वाड के माध्यम से सुरक्षा को लेकर पल-पल की निगरानी की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: कॉलेज के नाम पर फर्जीवाड़ा; कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पर लगा आरोप, RSS का दावा- गलत तरीके से हासिल किया NAAC ग्रेड
ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम
बता दें कि पीएम मोदी का बालाघाट में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 10 साल पहले इसी कार्यक्रम स्थल में चुनावी सभा के लिए आए थे। उस समय बस अंतर यह था कि वह प्रधानमंत्री नहीं थे। हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद बालाघाट में यह उनका चुनावी पहला दौरा होने जा रहा है। नक्सल प्रभावित जिले होने के कारण यहां के कार्यक्रम पर सबकी निगाहें हैं। कई मायनों में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है।