रेलवे अधिकारियों ने सफाई कर्मचारी को दिया शानदार फेयरवेल, पोस्ट हो रहा वायरल
Viral Post: मध्य प्रदेश के झांसी में सीनियर डिवीजनल ऑपरेशन्स मैनेजर संजय कुमार ने लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारी रामेश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने बेहतरीन काम किया है। IRTS अधिकारी ने कर्मचारी के लिए एक फेयरवेल पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि अपने अंतिम दिन, उन्होंने किसी को भी बताए बिना, कार्यालय में ठंडी सर्दियों की रात चुपचाप बिताई और सुबह 5 बजे उठकर अपनी विदाई से पहले ऑफिस की सफाई की। अपनी सर्विस के दौरान, उन्होंने कभी किसी से चाय नहीं ली। यहां हम वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
It was his last day,slept in office in chilly winter without anyone's knowledge. Got up at 5 since wanted to clean the office before his farewell.Not even accepted tea from anyone during his entire service.Yes he is a govt employee & we are indebted to him. pic.twitter.com/0g57FXVGGo
— J.Sanjay Kumar,IRTS (@Sanjay_IRTS) January 4, 2025
पोस्ट पर आए कई कमेंट
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने रामेश्वर और कुमार दोनों की तारीफ की है। एक यूजर ने कहा कि आजकल ऐसे व्यक्ति मिलना दुर्लभ है। उन्हें शुभकामनाएं। कई लोगों ने रामेश्वर की सर्विस को मान्यता देने के लिए कुमार की भी सराहना की। एक यूजर ने कहा कि ऐसा ईमानदार कर्मचारी देखना बहुत दुर्लभ है और आप जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को उनके योगदान को स्वीकार करते देखना भी उतना ही दुर्लभ है।
एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर लिखा कि आपकी लगन, विनम्रता और अटूट प्रतिबद्धता ने एक अमिट छाप छोड़ी है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि लोगों को उनसे काम करने की नैतिकता सीखने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - Income Tax Savings Tips: इन्वेस्टमेंट प्रूफ देते समय गांठ बांध लें ये जरूरी टिप्स, कर सकेंगे हजारों की बचत