रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का कारनामा, डेटशीट जारी की...एडमिट कार्ड बांटे, पर परीक्षा लेना ही भूल गए शिक्षक
Rani Durgavati University: मध्यप्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, यहां यूनिवर्सिटी छात्रों का कंप्यूटर साइंस का एग्जाम लेना ही भूल गई। जबकि परीक्षा से पहले यूनिवर्सिटी ने खुद डेटशीट जारी की थी और बच्चों को एडमिट कार्ड तक दिए थे। लेकिन जब बच्चे परीक्षा देने पहुंचे तो पता चला कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तो इसके लिए कोई तैयारी ही नहीं की है।
Students claim Rani Durgavati University in #Jabalpur overlooked conducting an exam despite issuing a date sheet. "We prepared diligently, but upon arrival, we were informed the administration forgot," laments a student. 🚨 #India pic.twitter.com/Gp1L3c77ic
— India Pulse (@_indiapulse) March 6, 2024
कंप्यूटर साइंस का पेपर था
छात्रों की शिकायत पर अब नया एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार जिन अधिकारियों को परीक्षा की जिम्मेदारी थी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 5 मार्च को रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में एमएससी कंप्यूटर साइंस का फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम था।
नया शेड्यूल जारी किया
बताया जा रहा है कि डेट शीट के बाद बच्चों को इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए। कुल करीब 10 छात्रों को यह एग्जाम देना था। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार 5 मार्च को सुबह करीब 8 बजे सभी छात्र यूनिवर्सिटी पहुंचे। लेकिन वहां पता चला कि उनका तो प्रश्नपत्र ही तैयार नहीं है। जब बच्चों ने डेटशीट दिखाई तो यूनिवर्सिटी प्रशासन की आंख खुली। आनन फानन में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया।
15 मार्च को होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार करीब 20 दिन पहले ही डेटशीट जारी की गई थी। एग्जाम नहीं होने की बात सुनकर छात्र परेशान हो गए। हंगाम होने के बाद मामला रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजेश वर्मा तक पहुंचा। फिर टीचरों की एक टीम बनाई गई। शिक्षकों ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। अब एमएससी कंप्यूटर साइंस का एग्जाम 15 मार्च को होगी। यह परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: 1300 रुपये में मिलती है एक कटोरी दाल, जिसमें लगता है गोल्ड का तड़का, बॉडी पर इसका क्या असर?