मध्य प्रदेश के शहडोल में होगा 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव; CM मोहन यादव ने गिनाई निवेश की संभावनाएं
Shahdol Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास को लेकर पूरी स्पीड से काम कर रहे हैं। इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अलग-अलग रीजन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुछ 6 बार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। अब 16 जनवरी 2025 को शहडोल में प्रदेश के 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। हाल ही में इस 7वें कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि शहडोल जिले में समृद्ध खनिज संपदा, रणनीतिक भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत की वजह से यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं है।
शहडोल में निवेश की संभावनाएं
सीएम मोहन यादव ने कहा कि शहडोल राज्य का वो हिस्सा है, जो प्राकृतिक संसाधनों और औद्योगिक अवसरों से परिपूर्ण है। जल्द ही इस क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के नए दरवाजे खुलने वाले है। शहडोल में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से क्षेत्रीय विकास के साथ औद्योगिक विस्तार भी होगा। शहडोल के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से आने वाले निवेश के साथ औद्योगिक विकास को लेकर नई संभावनाएं पैदा होगी। इस कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव निवेशक, उद्यमी और पॉलिसी मेकर के साथ क्षेत्र की क्षमताओं और संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। सीएम मोहन यादव का कहना है कि ये कॉन्क्लेव न सिर्फ शहडोल की औद्योगिक औद्योगिक क्षमताओं को उजागर करेगा, बल्कि इसे नेशनल और इंटरनेशनल इंवेस्ट मेप पर स्थापित करने में भी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh के 87 विकासखंडों में चलेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट, CM मोहन यादव दिखाएंगे हरी झंडी
खनिज संपदा से भरपूर है शहडोल
इसके अलावा फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी शहडोल की औद्योगिक संभावनाओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाएगा। राज्य सरकार इस समिट में शहडोल के ऊर्जा, खनिज और पर्यटन की आधारित उद्योगों पर खास ध्यान देगी। बता दें कि खनिज संपदा से भरपूर शहडोल भारत के प्रमुख कोयला प्रड्यूर क्षेत्रों में से एक है। यहां की भूमि फायर क्ले, मीथेन गैस जैसे महत्वपूर्ण खनिजों से समृद्ध है।