MP में 2 भीषण सड़क हादसे, श्योपुर में 2 लोगों की मौत, खरगौन में ट्रक ने गरबा दर्शकों को रौंदा
Madhya Pradesh Accident News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं लगातार हो रही है। मामला श्योपुर से सामने आया है।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के गसवानी थाना इलाके के बुढेरा गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने एक लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
घायलों को किया भर्ती
घायलों को मुरैना जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी मुरैना जिले के रहने वाले हैं। बताया गया कि सभी लोग लोडिंग वाहन में सवार होकर माता के पाठ में शामिल होने बैराड़ जा रहे थे। मृतकों के नाम बनवारी लाल दंडोतिया, कन्हैया लाल क्षारी है।
खरगोन में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 घायल
वहीं, खंडवा बडौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर साईखेडी हाईस्कूल के पास ग्रामीण गरबा देख रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए। आनन फानन में तीनों को भीकनगांव अस्पताल ले जाया गया।
जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, चिरागपुरा फाटे पर ग्रामीणों ने ट्रक को रोका, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल भीकनगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में जल्द होगी मलखंभ अकादमी शुरू, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इस गांव में होती है रावण की पूजा, जानिए क्या है इसकी मान्यता