'मैं शानदार वोटों से जीतकर आने वाला हूं', शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा
Shivraj Singh Chauhan Big Claim: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चौथे चरण के साथ ही संपन्न हो गया था। हालांकि इसके बाद भी प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। सभी पार्टियों के नेता चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। देश में लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो गए हैं। ऐसे में इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बड़ा बयान सामने आया है। अपने इस बयान में भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया हैं कि वह भी शानदार वोटों से जीतकर आने वाले हैं।
आज स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने ग्वालियर आया हूँ।
राजमाता की सादगी, सहजता तथा सरलता का ही परिणाम है कि श्री @JM_Scindia जी सफलतम राजनेता हैं और देश के लिए कार्य कर रहे हैं।
मैं राजमाता के चरणों में नमन करता हूँ। pic.twitter.com/UbIPX7GdS3
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 26, 2024
'शानदार वोटों से जीतकर आने वाला हूं'
विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारी बहुमत के साथ भाजपा तीसरी बार सरकार बनने वाली है। इसके साथ ही शिवराज ने यह भी बताया कि चुनाव के बाद उनकी भूमिका क्या होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में भूमिका उनकी परमानेंट है। इसके साथ ही मेरी एक और भूमिका तय हो गई, जो सांसद की है। इसके साथ ही शिवराज ने दावा करते हुए कहा कि वह शानदार वोटों से जीतकर आने वाला हूं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सिंह भी शानदार वोटों से जीत रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी! MP के 46 जिलों में लू का रेड अलर्ट, छत्तीसगढ़ को हीटवेव की चेतावनी
'400 पार नारा नहीं, वास्तविकता है'
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने यहां भी बताया कि भाजपा को सबसे बड़ी जीत किस सीट पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर सीट पर रिकॉर्ड बना रही है, बाकी तो मशीनों पर है। लेकिन सभी सीटों पर भाजपा भारी अंतर से जीत रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए शानदार सफलता प्राप्त सरकार बनाने वाली है और 400 पार नारा नहीं है, वास्तविकता है। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।