whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

UPSC की तैयारी के नाम पर दोस्तों ने दिया धोखा, बाबा संग मिलकर लूटे जेवर फिर किया दुष्कर्म

Bhopal Piplani UPSC Girl Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। UPSC की तैयारी करने वाली छात्रा के साथ दो दोस्तों ने किसी बाबा के साथ मिलकर ठगी और दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है।
01:04 PM May 04, 2024 IST | Sakshi Pandey
upsc की तैयारी के नाम पर दोस्तों ने दिया धोखा  बाबा संग मिलकर लूटे जेवर फिर किया दुष्कर्म

Bhopal UPSC Aspirant raped: (शब्बीर अहमद, भोपाल) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा अपने ही दोस्तों के जाल में फंस गई। दो दोस्तों ने चकमा देकर छात्रा को बाबा से मिलवाया और फिर जेवर लूटकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

बाबा से करवाई मुलाकात

दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के पिपलानी का है। जहां एक छात्रा इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहती थी। छात्रा ने अपने दो दोस्तों अभिषेक और अमन से मदद मांगी। मदद के नाम पर दोनों दोस्तों ने छात्रा को एक बाबा से मिलवाया। बाबा ने आश्वसन दिलवाया कि अगर वो छात्रा उनकी बात मानेगी तो UPSC की परीक्षा जल्द पास कर लेगी।

पूजा के बहाने मांगे जेवरात

बाबा के साथ मिलकर दोनों दोस्तों ने छात्रा से पूजा-पाठ करवाया। इस दौरान छात्रा के पास मौजूद सारे जेवरात ठग लिए गए। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अभिषेक, अमन और बाबा ने मिलकर छात्रा के खिलाफ साजिश रची थी।

दोस्त ने किया दुष्कर्म

हालांकि ठगी का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। छात्रा की मानें तो बाबा ने युवती से कहा कि UPSC पास करने के लिए उसे अभिषेक के साथ शारीरिक संबंध बनाना होगा और अपने सारे जेवर उसे सौंपने होंगे। छात्रा का कहना है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया। ऐसे में छात्रा ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

तीनों आरोपी फरार

भोपाल के पिपलानी पुलिस स्टेशन में बलात्कार समेत धोखाधड़ी के तहत मामला दर्द कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी पूछताछ में जुटी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो