नागपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिला, पुलिस को फंदे से लटकी मिली लाशें
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिलने से सनसनी मच गई है। पुलिस को आत्महत्या की आशंका है। जानकारी के मुताबिक लाशें फांसी के फंदे से लटकी मिली हैं। मामला नागपुर जिले के नरखेड तालुका के मोवाड गांव की है।
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में विजय पचौरी, उनकी पत्नी और दो बच्चों समेत कुल चार व्यक्तियों के शव मिले हैं। पूरा परिवार नागपुर के मोवाड का रहने वाला है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने हत्या के बाद आत्महत्या की है, तीन शवों के हाथ पीछे से बंधे हुए लटके मिले हैं।
मृतक की पत्नी का नाम बालाबाई पचौरी, बेटों के नाम गणेश और दीपक पचौरी है।
जानकारी के मुताबिक विजय पचौरी सेवानिवृत्त शिक्षक थे। जानकारी के मुताबिक बेटे के कारोबार की आर्थिक तंगी के कारण परिवार में काफी पहले से विवाद चल रहा था।
नागपुर जिले में ही दो दिन पहले 30 सितंबर को अज्ञात वाहन के मोटरसाइकिल से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा नागपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर केलवाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में पांढुर्णा राजमार्ग पर हुआ।
हादसे के पीड़ितों में शिवाजी परसराम सिरसाम (38), उनके 10 वर्षीय बेटे ललित और चाचा अनिल रमेश इवनाती (40) शामिल हैं। तीनों लोग जटमखोरा गांव में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।