महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह के सामान की हुई जांच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Election Commission check Amit Shah luggage: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हिंगोली में प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की है। नियमों के तहत चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अमित शाह के सामान की भी खोलकर जांच की। गृहमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इसकी वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। उन्होंने आगे कहा कि BJP निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: उरण सीट पर शेकाप ने लड़ाई को बनाया दिलचस्प, MVA के भी दो उम्मीदवार आमने-सामने
आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।
भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024
20 नवंबर को हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
वीडियो शेयर करते हुए अमित शाह ने कहा कि एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। अमित शाह ने आगे कहा कि हम सभी को भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए। बता दें महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं। यहां कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और 23 नवंबर को यहां विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी।
इससे पहले ये हुआ था हंगामा
जानकारी के अनुसार इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे के सामान की चुनाव आयोग ने जांच की थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ठाकरे और उनके समर्थकों ने इस पर विरोध जताया था।
शिवसेना (UBT) ने BJP पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे?
ये भी पढ़ें: ECI सख्त, फिर खंगाले गए उद्धव ठाकरे-नाना पटोले के हेलीकॉप्टर और बैग, Video में देखें क्या-क्या मिला?