whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anushakti Nagar Vidhansabha Seat Result Live Updates: अणुशक्ति नगर सीट पर काउंटिंग शुरू, फहाद अहमद और सना मलिक में कौन जीतेगा?

Anushakti Nagar Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर एक्ट्रेस के पति और नेता की बेटी के बीच मुकाबला है। इस सीट पर रुझान आने शुरू हो चुके हैं।
06:10 AM Nov 23, 2024 IST | Parmod chaudhary
anushakti nagar vidhansabha seat result live updates  अणुशक्ति नगर सीट पर काउंटिंग शुरू  फहाद अहमद और सना मलिक में कौन जीतेगा
LIVE north east Mumbai Suburban District Maharashtra anushakti Nagar assembly constituency result 2024

LIVE Anushakti Nagar Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: अणुशक्ति नगर विधानसभा हॉट सीट है। जिसका परिणाम कुछ ही घंटे में आ जाएगा। काउंटिंग शुरू हो चुकी है, कुछ ही देर में पहला रुझान सामने आएगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने चुनाव में हाजिरी लगाई है।

Advertisement

अणुशक्ति नगर में एनसीपी शरद पवार और अजित पवार गुट के बीच मुकाबला कड़ा हो चुका है। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपने पति फहाद अहमद के लिए खूब प्रचार किया था। फहाद को एनसीपी (शरद गुट) ने टिकट दिया है। वहीं, एनसीपी (अजित गुट) ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक पर दांव खेला है। मलिक इस सीट से खुद दो बार जीत चुके हैं। बेटी के लिए मलिक ने खूब पैरवी की थी। बाद में एनसीपी ने उनको मानखुर्द शिवाजी नगर से पार्टी उम्मीदवार बनाया। मनसे ने अणुशक्ति नगर से नवीन आचार्य पर दांव खेला है। सना जीत को लेकर आश्वस्त हैं। पिता के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पकड़ ठीकठाक मानी जाती है। कई मुद्दों को वे लगातार उठाती रही हैं। लेकिन लोगों का उनको साथ कितना मिलेगा? चुनाव के नतीजों के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।

वहीं, फहाद को उम्मीद है कि जनता इस बार उनको मौका देगी। फहाद SC-ST छात्रों के लिए स्ट्राइक करके चर्चा में आए थे। वे फिलहाल TISS से पीएचडी कर रहे हैं। फहाद अहमद ने फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से विवाह रचाया था। फहाद को उम्मीद है कि सेलिब्रिटी के पति होने का फायदा मिलेगा। महा विकास अघाड़ी के परंपरागत वोट भी उनको मिल सकते हैं। कुछ देर बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

Advertisement

यह विधानसभा सीट मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा में आती है। यहां लोकसभा में शिवसेना उद्धव गुट को 79767 और शिंदे गुट को 50684 वोट मिले थे। अकेले चीता कैंप से महा विकास अघाड़ी को लगभग 30 हजार वोट मिले थे। अगर रुझान यही रहे तो फहाद जीत सकते हैं। यहां शौचालयों की जर्जरता और प्रदूषण बड़ा मुद्दा हैं। देखने वाली बात होगी कि जनता किस गठबंधन के प्रत्याशी पर मुहर लगाती है? आइए जानते हैं अणुशक्ति नगर सीट की काउंटिंग से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो