सेमी ऑटोमैटिक, 13 राउंड तक फायरिंग, वो पिस्टल जिससे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की मौत ने झकझोर कर रख दिया है। शनिवार को दशहरे पर जब हर ओर पटाखों की गूंज थी, तभी बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को तीन हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें तीन गोलियां लगीं। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीन शूटरों का हाथ, दो गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन शूटरों का हाथ होना बताया है। जिसमें से दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें से एक शूटर हरियाणा और दूसरा यूपी का बताया जा रहा है। पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल से जांच कर रही है। इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि सलमान खान से करीबी के चलते बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है।
#WATCH | Maharashtra: Outside visuals from Mumbai's Lilavati Hospital where NCP leader Baba Siddique succumbed to bullet injuries.
Two people related to the firing of NCP leader Baba Siddique have been taken into custody and according to Mumbai Police, a 9.9 MM pistol was used… pic.twitter.com/WaUYmtHD73
— ANI (@ANI) October 12, 2024
9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि इस हमले में 9 MM पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। जोकि एक सेमी ऑटोमैटिक गन है। इसे राइफल फैक्ट्री इशापुर में बनाया जाता है। हाई-पावर लाइसेंस गन को जॉन इंग्लिस एंड कंपनी से मिले टूल का उपयोग करके बनाया गया है। इसे सबसे पहले 1973 में बनाया गया था। गन में 9×19 मिमी पैराबेलम बुलेट का उपयोग किया जाता है। इसकी मैग्जीन की क्षमता 13 राउंड की है। बताया जाता है कि इस गन को भारतीय सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा हथियार के रूप में उपयोग किया जाता है।
ये भी पढ़ें: किसने करवाई बाबा सिद्दीकी की हत्या? लॉरेंस बिश्नोई पर शक, ये हो सकती है वजह
One suspect absconding, two others detained
Baba Siddique, senior leader of Ajit Pawar's NCP faction shot dead by 3 assailants in Bandra #Mumbai October 12
Incident occurred near the office of his son, MLA Zeeshan Siddique. He reportedly left office in Bandra… pic.twitter.com/HKEzwyWgLI
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) October 12, 2024
मिली थी वाई कैटेगरी की सुरक्षा
बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी। उन्होंने कुछ दिन पहले ही जानलेवा हमले की आशंका जताई थी। जिस पर महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें केंद्र सरकार से अनुरोध कर वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिलवाई थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मुंबई का लीलावती हॉस्पिटल छावनी में तब्दील हो गया। वहां सलमान खान और संजय दत्त के साथ ही कई नेता पहुंचे।
ये भी पढ़ें: एक थे बाबा सिद्दीकी: घड़ी बनाने वाला कैसे बना राजनीति का दिग्गज? कांग्रेस में रहे, NCP में थे