whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

1977 में कांग्रेस में एंट्री, 3 बार लगातार रहे विधायक… कितनी थी बाबा सिद्दीकी की संपत्ति, परिवार में कौन-कौन?

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी के पास 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी। बाबा रियल एस्टेट के धंधे में भी सक्रिय थे। हालांकि उनकी लाइफ स्टाइल आलीशान थी, और अक्सर उन्हें फिल्मी सितारों के साथ देखा जाता था।
02:16 PM Oct 13, 2024 IST | Nandlal Sharma
1977 में कांग्रेस में एंट्री  3 बार लगातार रहे विधायक… कितनी थी बाबा सिद्दीकी की संपत्ति  परिवार में कौन कौन
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के रिश्ते बहुत करीबी थे। फाइल फोटो

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद घायल बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। सिद्दीकी पिछले 46 साल से राजनीति में थे, उन्होंने 1977 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी, फरवरी 2024 तक पार्टी में बने रहे, इसी साल फरवरी 2024 में बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे ने एनसीपी अजीत ज्वॉइन कर ली। बाबा सिद्दीकी 66 वर्ष के थे और महाराष्ट्र की राजनीति में उनका बोलबाला था।

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ने बांद्रा तालुका के प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी से लेकर मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस के चेयरपर्सन तक की जिम्मेदारी संभाली। वे मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के पार्षद भी रहे थे। 1999, 2004 और 2009 में बाबा सिद्दीकी ने लगातार विधायक का चुनाव जीता।

ये भी पढ़ेंः Mumbai में हुई अंडरवर्ल्ड की वापसी? बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्व क्राइम ब्रांच कमिश्नर ने बताया सच

Advertisement

बाबा सिद्दीकी की संपत्ति

चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे में बाबा सिद्दीकी ने 76 करोड़ की कुल संपत्ति बताई थी, इसमें 23 करोड़ का कर्ज भी बाबा सिद्दीकी के नाम था। बाबा सिद्दीकी के पास मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन था, वहीं सोने और हीरे की बहुमूल्य संपत्ति का भी उन्होंने जिक्र किया था। बाबा सिद्दीकी के पास रियल एस्टेट के कारोबार में कमर्शियल यूनिट्स, एग्रीकल्चरल प्लॉट और आवासीय प्रॉपर्टीज शामिल भी थीं।

Advertisement

2018 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 462 करोड़ के 33 फ्लैट्स जब्त किए थे। ये सारे फ्लैट बाबा सिद्दीकी के नाम से थे। बाबा सिद्दीकी पिरामिड डेवलपर्स के नाम से एक कंपनी भी चलाते थे। ईडी ने बताया था कि मुंबई के बांद्रा इलाके में झुग्गियों के पुर्नवास से जुड़े मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ेंः ‘सलमान खान हम ये लड़ाई नहीं चाहते थे लेकिन…’, Baba Siddique की मौत के बाद वायरल हुआ लॉरेंस बिश्नोई का पोस्ट!

बाबा सिद्दीकी का परिवार

बाबा सिद्दीकी की शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई थी, उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी। जीशान सिद्दीकी इस समय विधायक हैं।

अर्शिया सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शिया ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद थोड़े समय के लिए राजनीति में एंट्री ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पर फोकस किया। अर्शिया अमेरिका में स्क्राइट लैब्स और जीयर्स इम्पैक्स नाम से दो कंपनियों की सहसंस्थापक रहीं हैं। अर्शिया शॉपीज टेकसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ भी रहीं और 2021 में बांद्रा में कुनाफा वर्ल्ड कैफे लॉन्च किया।

जीशान सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान इस समय बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं। 1992 में जन्मे जीशान ने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से ग्लोबल मैनेजमेंट और पब्लिक लीडरशिप की पढ़ाई की है। 2019 के चुनावों में बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस ज्वॉइन किया और पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। 2021 में कांग्रेस ने जीशान सिद्दीकी को मुंबई युवक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो