Baba Siddique Murder Case: इन 5 जिलों में लिखी गई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की पटकथा, क्राइम ब्रांच ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Baba Siddiqui Murder Case Latest Update: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार इस हत्या की योजना महाराष्ट्र के पांच जिलों में बनाई गई थी। हत्यारों को पिस्टल रखने और उसे चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार इस हत्याकांड की योजना पुणे, अकोला, मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे जिले में बनाई गई। शुक्रवार को जांच एजेंसियों ने इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए लोगों के तार इन पांच जिले से जुड़े हुए हैं।
Baba Siddiqui was not a good man" :Lawrence Bishnoi gang shooter who was arrested by police said#BabaSiddiqui #LawrenceBishnoiGang pic.twitter.com/NSShckhmcK
— DRV News (@NewsDrv) October 18, 2024
ये भी पढ़ें: बहराइच में बुलडोजर चलाने की तैयारी, मुख्य आरोपी अब्दुल के घर PWD ने लगाया नोटिस
ये 5 आरोपी गिरफ्तार कि गए
- नितिन गौतम सपरे ठाणे जिले के डोंबिवली का निवासी है
- सभाजी किसन पार्धी ठाणे जिले के अंबरनाथ का निवासी है
- राम फुलचंद कनौजिया नवी मुंबई के पनवेल का निवासी है
- प्रदीप दत्तू थोंबरे ठाणे जिले के अंबरनाथ का निवासी है
- चेतन दिलीप पारधी ठाणे जिले के अंबरनाथ का निवासी है
मुंबई पुलिस ने किए ये नए खुलासे
मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को इस मामले में खुलासा किया कि हत्यारों को पिस्टल चलाने और उसे किस तरह छिपाकर रखना है इस तक की ट्रेनिंग दी गई थी। अभी तक की छानबीन में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों का सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे शुभम लोणकर और जीशान अख्तर से संपर्क था। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में टर्की निर्मित जिस पिस्टल का यूज किया गया उसका मॉडल नेम TISAS है, इसके अलावा हत्या में ऑस्ट्रिया ग्लॉक और देशी कट्टे का भी यूज किया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘Baba Siddiqui के मर्डर से Salman Khan का कोई लेना-देना नहीं’, Salim Khan ने मामले पर तोड़ी चुप्पी