whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है।
02:32 PM Jan 06, 2025 IST | Parmod chaudhary
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड  मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्धीकी मर्डर मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। 4500 पेज की चार्जशीट में 26 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी (शरद पवार) नेता की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ मकोका कोर्ट में पूरी कार्रवाई का विवरण दिया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर से सुर्खियों में आ गया था। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) कोर्ट में दायर किए गए आरोपपत्र में 175 लोगों को गवाह बनाया गया है। चार्जशीट में 26 आरोपियों के अलावा 3 अन्य आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें- BJP के 20 मंत्रियों की क्लास लेंगे RSS के दिग्गज नेता, लिस्ट में CM फडणवीस का नाम भी शामिल

पुलिस के अनुसार साजिश रचकर हत्या को अंजाम दिया गया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस के अनुसार सिद्धीकी सलमान खान के करीबी थी। हत्या करके सीधे तौर पर उनको धमकी दी गई। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Delhi Election: 16 कैंडिडेट बदले, कांग्रेस-AAP से आए 4 नेताओं को टिकट; BJP की पहली लिस्ट के क्या मायने?

Advertisement

वहीं, दो अन्य आरोपियों शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के नाम भी मुख्य तौर पर शामिल किए गए हैं। लोनकर के साथ अनमोल और अख्तर दोनों को वॉन्टेड के तौर पर नामित किया गया है। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में इन्हीं लोगों ने साजिश रचने के बाद रेकी करवाई। बाद में मौका देखकर हत्याकांड को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई का नाम सीधे तौर पर चार्जशीट में नहीं शामिल किया गया है। हत्याकांड से उसका अप्रत्यक्ष संबंध बताया गया है।

हत्या के पीछे बताए ये कारण

पुलिस ने हत्या के पीछे 3 कारणों का हवाला दिया है। पहला सलमान से संबंध होना और दूसरा अनुज थप्पन आत्महत्या केस का बदला लेना। पुलिस ने तीसरा कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वर्चस्व कायम करना बताया है। पुलिस ने शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट का जिक्र भी चार्जशीट में किया है। 12 अक्टूबर 2024 को मुंबी में बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के दफ्तर के बाहर कर दी गई थी। बांद्रा में उनको दो गोलियां मारी गई थीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो