बदलापुर रेप कांड का दरिंदा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, रिवॉल्वर छीनकर की थी फायरिंग
Badlapur Rape Case : बदलापुर रेप कांड का दरिंदा पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया। पहले आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनी और फिर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के सिर पर गोली लग गई। गोली लगते हुए आरोपी लहूलुहान हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस बदलापुर रेप केस के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे को रिमांड के लिए तलोजा जेल से ठाणे के बदलापुर लेकर जा रही थी। इस बीच अक्षय शिंदे ने मुंब्रा बाईपास के पास पुलिस की जीप में एक इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीन ली और पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। इस दौरान आरोपी ने पुलिसवालों पर तीन राउंड फायरिंग की। इस पर पुलिसवालों ने भी अपनी रिवॉल्वर निकाली और जवाबी कार्रवाई में आरोपी पर गोली दाग दी।
यह भी पढे़ं : Badlapur: बदलापुर में बच्चियों से गंदा काम करने वाले अक्षय शिंदे का कैसे हुआ एनकाउंटर? यहां जानें
हेड इंजरी की वजह से आरोपी की हुई मौत
पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी अक्षय शिंदे के सिर पर गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने फटाफट आरोपी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि हेड इंजरी की वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को ठाणे के शिवाजी हॉस्पिटल भेज दिया।
याची न्यायिक चौकशी झालीच पाहिजे!
अक्षय शिंदे याने गोळी झाडून घेणे म्हणजे पुरावा नष्ट करण्याचा प्रयत्न आहे का??
अक्षय शिंदे याने गोळी नेमकी कशी झाडली?
आरोपी अक्षय पोलिसांच्या ताब्यात असताना त्याचे हात बांधले नव्हते का? त्याला बंदूक कशी काय त्याला मिळाली? पोलिस इतके बेसावध कसे असू…— Vijay Wadettiwar (@VijayWadettiwar) September 23, 2024
यह भी पढे़ं : अक्षय शिंदे एनकाउंटर पर विपक्ष ने उठाया सवाल, रखी न्यायिक जांच की मांग
विपक्ष ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में आरोपी अक्षय शिंदे पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें उसकी मौत हो गई। महाराष्ट्र में विपक्ष नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने अक्षय शिंदे एनकाउंटर पर सवाल उठाया और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की। विजय वडेट्टीवार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। अक्षय शिंदे एनकाउंटर के सबूत मिटाने की कोशिश है। वास्तव में अक्षय शिंदे ने कैसे फायरिंग की? जब आरोपी पुलिस हिरासत में था तो क्या उसके हाथ बंधे नहीं थे? उसे बंदूक कैसे मिली? पुलिस इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है?