'जो बेटियों पर हाथ डाले, उसे नपुंसक बना देना चाहिए', बदलापुर कांड पर भड़के डिप्टी CM अजित पवार
Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP (अजित गुट) प्रमुख अजित पवार ने बदलापुर कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। कोलकाता कांड के बाद सामने आए इस मामले के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा दिखा था। देशभर में कई जगह प्रदर्शन हुए थे। महाराष्ट्र में लोगों ने ट्रेन तक रोक दी थी। पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। अब अजित पवार ने कहा है कि बेटियों के खिलाफ अपराध करने वालों को नपुंसक बना देना चाहिए।
बेकार लोगों से ये सलूक जरूरी
अजित पवार ने कहा कि जो लोग बेटियों के साथ गलत हरकत करते हैं, उन पर हाथ डालते हैं, उनको कानून से ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि दूसरी बार अपराध करने के बारे में सोचें ही नहीं। अगर उनकी बात को माना जाए तो वे अपराधियों को नपुंसक बनाने की मांग करते हैं। ताकि दोषी दोबारा ऐसा अपराध करने लायक रहे ही नहीं। बेकार लोगों के साथ इसी तरह का सलूक किया जाना चाहिए।
ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ स्कूल में एक सफाई कर्मी ने शर्मनाक हरकत की थी। 4 साल की दो मासूम बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया गया था। वारदात सामने आने के बाद 20 अगस्त को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे। गुस्सा इतना था कि ट्रेन की पटरियों को भी बाधित कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प देखने को मिली थी।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar says, "Those who put hands on our girls, they should be shown the wrath of the law in such a way that they don’t even think about that for a second time. In my language, I would say that they should be castrated, so that… pic.twitter.com/6JtpbSfNC8
— ANI (@ANI) August 24, 2024
शरद पवार ने सरकार को घेरा था
वहीं, यौन शोषण के मामले में महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र में कई जगह प्रदर्शन किए थे। जिसमें NCP (शरद पवार), कांग्रेस और शिवसेना (UTB) ने महायुति सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। गठबंधन के नेताओं ने राज्यव्यापी बंद का ऐलान भी किया था, जिस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा देने के आदेश दिए थे। शरद पवार ने कहा कि इस घटना से महाराष्ट्र की छवि देशभर में खराब हुई है। सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें:लव मैरिज की खौफनाक सजा, पिता ने इकलौती बेटी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने जताई ये आशंका
यह भी पढ़ेंः थाने में युवती बोली-गैंगरेप हुआ, CCTV से खुली पोल, केस की सच्चाई जान दंग रह गई पुलिस