whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीड के उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत, मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक

Balasaheb Shinde Died: बाला साहेब बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर थे, जिस समय उन्होंने छाती में दर्द और बैचैनी की शिकायत की।
04:49 PM Nov 20, 2024 IST | Amit Kasana
बीड के उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत  मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक
बाला साहेब शिंदे

Maharashtra Assembly Election 2024: बीड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर मौत हो गई। उन्हें दिल का दौरा आया था। घटना के बाद मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल था। आननफानन में बाला साहेब शिंदे को बदहवास स्थिति में समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार बीड के एक प्रत्याशी का आकस्मिक निधन हो गया है। जल्द ही बीड विधानसभा चुनाव के बारे में आगे का निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बता दें लोक प्रतिनिधित्व कानून (Representation of Peoples Act 1951) के अनुसार अगर चुनाव के दौरान किसी उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो धारा 52 के तहत संबंधित सीट पर मतदान स्थगित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: कौन है हाफिज गुल बहादुर? जिसने 17 Pakistani Soldiers को मारने की ली जिम्मेदारी

Advertisement

Advertisement

बीड विधानसभा में था काफी प्रभाव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस दिल का दौरा पड़ने से ही मौत होने का कारण बता रही है। मतदान के बीच बालासाहेब शिंदे की मौत से उनके समर्थक और परिजन काफी दुखी हैं। बता दें बालासाहेब शिंदे बीड विधानसभा क्षेत्र में अपना काफी प्रभाव रखते थे।

छाती में दर्द और बैचैनी की शिकायत की थी

चुनाव आयोग के अनुसार बाला साहेब बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर थे, जिस समय उन्होंने छाती में दर्द और बैचैनी की शिकायत की। घबराहट होने पर उन्हें पीने के लिए पानी दिया गया और अभी उन्हें भीड़भाड़ से हवादार जगह पर लेकर ही जा रहे थे कि वह बदहवास हो गए।

चक्कर आने के बाद गिर पड़े थे शिंदे

मतदान केंद्र के बाहर मौजूद समर्थकों ने बताया कि बाला साहेब चक्कर आने के बाद गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें काकू नाना अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था। यहां से उन्हें उन्हें छत्रपति संभाजी नगर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से बीड शहर समेत पूरे जिले में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें: जन्म से थी लड़की, बना दिया ट्रांसजेंडर, अमेरिकी सिविक एजेंसी का बड़ा कारनामा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो