Bitcoin Scam: 'ऑडियो क्लिप में मेरी बहन की आवाज...',अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई
Ajit Pawar Reaction Supriya Sule Viral Audio: महाराष्ट्र में आज 288 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सभी पार्टियों की नजर वोटिंग परसेंटेज पर हैं। शाम 6 बजे के बाद यह भी क्लियर हो जाएगा कि प्रदेश में कितने प्रतिशत मतदान होना है। इस बीच ऑडियो क्लिप वायरल हो गए हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले की है। आरोपों को लेकर बीजेपी ने प्रेस काॅन्फ्र्रेंस की तो सुप्रिया सुले मानहानि का केस ठोकने की बात कह दी।
दरअसल पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार को बताया कि एनसीपी शरद पवार पार्टी से सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव प्रचार के लिए बिटकाॅइन का हेरफेर किया। पूर्व आईपीएस ने कहा कि इस नकदी का उपयोग वर्तमान चुनाव में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह हेराफेरी की गई। खुलासे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। वहीं अजित पवार ने कहा कि ऑडियो क्लिप की आजवा मेरी बहन की है।
📌BIG: Ajit Pawar ENDORSES Bitcoin Scam Audio Clips
🗣️: "One of them is my sister & the other is someone with whom I have worked a lot. The audio clip has their voices, I CAN FIGURE OUT THEIR TONE.
~ An inquiry will be done and everything will be clear."pic.twitter.com/eCFez8vSwL— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) November 20, 2024
मुझे ही इस मामले में फंसा दिया
पाटिल ने बताया कि 2018 के बिटकाॅइन क्रिप्टो करेंसी घोटाले में फाॅरेसिंक रिपोर्ट की जांच मेरी कंपनी ने की थी। उन्होंने बताया कि साल 2022 के केस में मुझे इसी केस में अरेस्ट कर लिया। मैंने 14 महीने जेल में बिताए। वह यह पता करने में जुटे हैं कि उन्हें इस मामले में क्यों फंसाया गया?
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election: RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने किया मतदान, वोटिंग के बाद कही बड़ी बात
सुले ने किया पलटवार
अब इस पूरे मामले को लेकर अजित पवार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा बिटकाॅइन मामले में वायरल ऑडियो क्लिप में आवाज मेरी बहन की है। सुप्रिया सुले उनकी बहन हैं, नाना पटोले के साथ उन्होंने काफी समय तक काम किया है। ऐसे में उनकी बात करने की स्टाइल और टोन से वह समझ गए है कि उन दोनों की ही आवाज है। इस पर सुले ने पलटवार करते हुए कहा वह अजित पवार है, कुछ भी कह सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः इस राज्य में BJP सरकार पर संकट, 19 विधायक हुए बागी