whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में BJP को मिला RSS का बैकअप, हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए कर रहा ये काम

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी सत्ता में वापसी कर सके इसलिए संघ अब मैदान में उतर चुका है। संघ हिंदू वोट ना बंटे इसके लिए एक अभियान चला रहा है। आइये जानते हैं संघ कैसे बीजेपी के लिए मैदान तैयार करने में जुटा है।
10:05 AM Nov 09, 2024 IST | Rakesh Choudhary
महाराष्ट्र में bjp को मिला rss का बैकअप  हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए कर रहा ये काम
BJP got RSS backup in Maharashtra Chunav

BJP got RSS backup in Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, महायुति और महाअघाड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर पीएम मोदी से लेकर पूरी बीजेपी जहां एक तरफ लामबंद हो रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह संविधान और आरक्षण जैसे मुद्दे उठाकर सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है। इस बीच चर्चा है कि संघ बीजेपी की वापसी के लिए हिंदू वोटों के एकीकरण के लिए लगातार फील्ड पर काम कर रहा है।

Advertisement

आरएसएस अपने 65 से अधिक आनुषंगिक संगठनों की मदद से विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व की धार को तेज करने के लिए काम कर रहा है। संघ सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर पहले ही सहमति दे चुका है। अब इस नारे को अमलीजामा पहनाने के लिए संघ पूरी मुस्तैदी के साथ जुट चुका है। संघ हिंदू वोटों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने के लिए सजग रहो नामक अभियान चला रहा है।

योगी के नारे पर पीएम मोदी की मुहर

सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान से एक कदम आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने शुक्रवार को धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक है तो सुरक्षित है। बीजेपी और संघ का मानना है कि बीजेपी मालेगांव में मुस्लिम वोटों की एकजुटता के कारण लोकसभा चुनाव हार गई थी। ऐसे में बीजेपी और संघ महाराष्ट्र के हिंदुओं को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए नरसंहार से जोड़कर एक करने की कोशिश में है। बीजेपी और संघ हिंदुओं को यह मैसेज देने की कोशिश में जुटे हैं कि एक रहकर ही आप सुरक्षित रह सकते हैं।

Advertisement

जानें क्या है सजग रहो अभियान

संघ परिवार की मानें तो सजग रहो अभियान का उद्देश्य किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है। बल्कि इस अभियान के जरिए वे हिंदुओं के जातिगत विभाजन को खत्म करना चाहते हैं। भाजपा के पदाधिकारी ने बताया कि संघ और उसके आनुषंगिक संगठन महाराष्ट्र में सैकड़ों बैठकें आयोजित कर इस अभियान को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं। संघ का मानना है कि हिंदू जाति के आधार पर बंट जाते हैं, जबकि मुस्लिम मतभेद भुलाकर चुनाव में एक साथ वोट करते हैं, ताकि बीजेपी को हराया जा सके।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘पुजारी का टैक्स भी काटा जाएगा…’, पादरियों की सैलरी पर लगने वाले टैक्स पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

ये संगठन कर रहे संघ की मदद

संघ के इस प्रयास में चाणक्य प्रतिष्ठान, मातंग साहित्य परिषद् और रणरागिनी सेवाभावी जैसे संस्थान शामिल हैं। संघ पूरे महाराष्ट्र के चारों प्रांतों कोंकण, देवगिरि, पश्चिमी महाराष्ट्र और विदर्भ में इस अभियान के तहत शाखाओं के जरिए हिंदुओं को एकजुट करने में जुटा है। इसके लिए बैठकें भी आयोजित की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः ‘बटेंगे तो कटेंगे यूपी में चलता होगा…महाराष्ट्र में नहीं’, न्यूज 24 से ‘Super Exclusive’ इंटरव्यू में Ajit Pawar ने कही बड़ी बात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो