whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसने दी सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह? कहा- काला हिरण देवता, आपने मारकर, पकाकर खा लिया

Harnath Singh Yadav News: बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को माफी मांगने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज काला हिरण को देवता मानता है। समाज में लंबे समय से आक्रोश है। इसलिए सलमान खान को समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए माफी मांग लेनी चाहिए।
06:54 AM Oct 14, 2024 IST | Nandlal Sharma
किसने दी सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह  कहा  काला हिरण देवता  आपने मारकर  पकाकर खा लिया
अप्रैल 2024 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। फाइल फोटो

Harnath Singh Yadav News: बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है। दरअसल एनसीपी (अजीत) नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी दी है। अपुष्ट सोशल मीडिया पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने कहा है कि सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करने वाले अपना हिसाब किताब बराबर रखें। बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान खान से बिश्नोई गैंग की अदालत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। एनसीपी नेता की हत्या के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनके परिवार ने बॉलीवुड सितारों से प्राइवेसी का सम्मान करने को कहा है। इस बीच बीजेपी नेता हरनाथ यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सलमान खान से माफी मांगने को कहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः फोन करके बेटे को वापस ऑफिस बुलाया, 4 नहीं मर्डर में शामिल थे 10-15 लोग

Advertisement

बीजेपी ने सीनियर नेता हरनाथ सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा किया कि प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है। उसकी पूजा करता है। उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया। जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुईं और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। व्यक्ति से गलती हो जाती है, आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या में लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Baba Siddique के जनाजे से पहले कब्रिस्तान में दिखी हाई सिक्योरिटी, क्या Salman Khan के लिए किए गए कड़े इंतजाम?

हरनाथ सिंह यादव बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। उनका ताल्लुक यूपी के मैनपुरी से है, बाद में वे एटा चले गए। 1996 से 2008 तक हरनाथ सिंह यादव यूपी एमएलसी भी रहे। आरएसएस के जिला प्रचारक के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले हरनाथ सिंह यादव बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी रहे। उन्हें कल्याण सिंह का करीबी माना जाता था।

सलमान के पीछे पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई

दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने सलमान खान के घर की रेकी की थी। पहली रेकी रेडी फिल्म के दौरान की गई थी। वहीं दूसरी बार पनवेल के फॉर्म हाउस की रेकी की गई थी, इसके अलावा लॉरेंस गैंग ने तीसरी बार में सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी।

काला हिरण केस

1998 में जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ शिकार पर गए थे। 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फॉर्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया। इसका इल्जाम सलमान खान पर लगा। इसके बाद 1 अक्टूबर 1998 की रात को भी जोधपुर के कांकाणी गांव में रात के करीब 2 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा दो काले हिरणों का शिकार किया गया है। गांव वालों ने एक जिप्सी को वहां से भागते देखा।

12 अक्टूबर 1998 को इस मामले में पहली बार सलमान खान की गिरफ्तारी हुई थी। पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर 1998 को सलमान खान जमानत पर जोधपुर जेल रिहा हो गए थे। 5 अप्रैल 2018 को काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई थी। 7 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई थी और वो उसी दिन रिहा हो गए थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो