बुलढाना में लोगों के गंजे होने का राज हुआ रिवील, अब दाढ़ी और शरीर के बाल भी गिरने लगे
Buldhana Hairfall Secret Revealed: महाराष्ट्र के बुलढाना शहर के शेगाव तहसील के 3 गांवों में लोगों के गंजे होने की खबर देशभर में आग की तरह फैल गई। इसके बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा और विभाग की तरफ से इन 3 गांवों के लोगों की जांच शुरू की। इस जांच की रिपोर्ट में पाया गया कि इन गांवों के लोग जिस पानी से नहा रहे हैं और बाल धो रहे हैं, उस पानी में नाइट्रेट की मात्रा काफी ज्यादा है। इसके अलावा, पानी का टीडीएस लेवल भी ज्यादा है। आसान भाषा में कहें तो यह पानी इन गांवों के लोगों के लिए जहर बन चुका है। गांव में डेरा जमाए बैठे स्वास्थ्य विभाग ने हिदायत दी है कि गांव के लोग किसी काम के लिए ट्यूबवेल का पानी इस्तेमाल न करें।
अब गिरने लगे दाढ़ी और शरीर के बाकी बाल भी
बुलढाना के शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना इन 3 गांव के लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। जिससे वे गंजे होते जा रहे हैं, लेकिन अब सिर के बाल से आगे बढ़ चुकी है। दरअसल, अब गांव के लोगों के सिर के बाल के साथ दाढ़ी और शरीर के बाल भी तेजी से झड़ने लगे हैं। यह तीनों गांव साल्ट लैंड बेल्ट में आते हैं, यहां पीने के पानी की व्यवस्था अलग से की गई है। लेकिन दूसरे बाकी कामों के लिए लोगों को ट्यूबवेल के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। इन गांव के पानी की जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट न्यूज़ 24 के हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें: Weird Disease: रहस्यमयी बीमारी फैली, महाराष्ट्र के बुलढाना में अपने आप गंजे होने लगे लोग
मरीजों के स्किन की भी हो रही जांच
सिर्फ 3 दिन में लोगों के गंजे होने की खबर जब स्वास्थ्य विभाग के पास आई थी, तब स्वास्थ्य विभाग ने सबसे पहले इस्तेमाल किए जाने वाले शैम्पू की तरफ उंगली की थी। लेकिन जब यह मामला बढ़ा तो पानी की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट में पाया गया कि पानी में जानलेवा नाइट्रेट केमिकल की मात्रा बहुत ही ज्यादा पाई गई है। इस पानी के इस्तेमाल से केमिकल का असर शरीर पर होने लगा है, जिससे लोगों के बाल झड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के बाद अब त्वचा रोग के डॉक्टर्स भी मरीजों की जांच में जुट गए हैं।