whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Dargah Demolished: मुंबई के माहिम में 'अवैध' दरगाह पर चला BMC का बुलडोजर, राज ठाकरे ने की थी शिकायत

12:34 PM Mar 23, 2023 IST | Om Pratap
dargah demolished  मुंबई के माहिम में  अवैध  दरगाह पर चला bmc का बुलडोजर  राज ठाकरे ने की थी शिकायत

Dargah Demolished: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने गुरुवार को शहर के माहिम क्षेत्र में एक दरगाह को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने शिकायत की थी। राज ठाकरे ने दावा किया कि संरचना अतिक्रमित भूमि पर बनाई गई थी।

माहिम क्रीक स्थित दरगाह को गुरुवार सुबह भारी पुलिस बल के बीच बुलडोजर से गिरा दिया गया। मलबे को साइट से साफ किया गया और ट्रकों में भरकर ले जाया गया। बता दें कि बुधवार को अपने गुड़ी पड़वा संबोधन में राज ठाकरे ने एक क्लिप शेयर किया था और दावा किया कि मुंबई में माहिम तट पर एक अवैध दरगाह बन गई है।

और पढ़िए – Ahmednagar News: महाराष्ट्र में 15 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, 9 घंटे फंसे रहने के बाद मौत

राज ठाकरे ने पूछा- ये दरगाह किसकी है?

राज ठाकरे ने कहा, “यह दरगाह किसकी है? क्या यह मछली की है? यह दो साल पहले नहीं थी… अगर अवैध निर्माण को तुरंत नहीं गिराया गया, तो हम उसी स्थान पर एक विशाल गणपति मंदिर का निर्माण करेंगे।”

दरगाह का वीडियो (ड्रोन फुटेज) मनसे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से शेयर किया गया था। महाराष्ट्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राज ठाकरे ने कहा कि माहिम में समुद्र में एक नया ‘हाजी अली’ दरगाह निर्माणाधीन था।

और पढ़िए – Maharashtra: पत्नी का गला घोंटकर ऑफिस गया पति, शाम को घर लौटा तो पुलिस को किया फोन, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो

महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर क्या बोले?

अवैध दरगाह पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब एक सरकार है जो बालासाहेब ठाकरे के रास्ते पर चलती है। राज ठाकरे ने उस मुद्दे को उठाया जो पहले बालासाहेब ठाकरे ने उठाया था। कोस्टल रेगुलेशन जोन (सीआरजेड) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अगर समुद्र में किसी तरह का निर्माण करना है तो सीआरजेड के तहत अनुमति ली जाए।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो