अमरावती जेल में प्लास्टिक की 2 बाॅल में भरकर फेंका विस्फोटक, जोरदार धमाके से सहमे कैदी
Amravati Jail Explosion: महाराष्ट्र के अमरावती जेल में शनिवार रात को एक जोरदार धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात शख्स ने जेल के अंदर देशी बम या बाॅल के अंदर पटाखा भरकर फेंक दिया। घटना करीब रात 8ः30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मंच गया। घटना के फौरन पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी और डीसीपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
धमाके के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और फाॅरेंसिंक टीम भी पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्लास्टिक की क्रिकेट बाॅल में विस्फोटक रखकर दो बाॅल जेल की पीछे की दीवार पर फेंका गया था। एक बाॅल फटी जबकि दूसरी नहीं फटी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस मांग रही ‘पेड’ आवेदन; टिकट के लिए देनी होगी कितनी रकम?
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस प्लास्टिक की बाॅल में भरे विस्फोटक की जांच में जुटी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह विस्फोटक जेल में फेंकने का क्या मकसद हो सकता है। फाॅरेंसिंक जांच के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोट को कौनसे मेटेरियल से बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः हिजाब के बाद अब जींस टी-शर्ट पर बवाल, मुंबई के कॉलेज का ड्रेस कोड पर बड़ा फैसला
कैदी की हो सकती है हरकत
पुलिस यह मानकर चल रही है कि धमाके की हरकत जेल के अंदर किसी कैदी की हो सकती है। इसके अलावा पुलिस इसे किसी गैंगवार से जोड़कर देख रही है। इसके अलावा पुलिस बदमाशों का क्राइम रिकाॅर्ड भी खंगाल रही है। वहीं जेल के अधिकारियों ने दूसरे गेंद में भरे विस्फोटक को देखकर यह आशंका जताई कि ये विस्फोट जेल में ही बनाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।