महाराष्ट्र चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, गढ़चिरौली में मारे 4 नक्सली
Maharashtra Gadchiroli Encounter : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। इस चुनाव में खलल डालने के लिए नक्सली भी एक्टिव हो गए हैं। इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। इस एनकाउंटर में जवान भी घायल हो गए।
यह घटना सोमवार को गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ा एक करोड़ का इनामी नक्सली, कई वारदातों का रहा है मास्टर माइंड
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों में चलाया सर्च अभियान
सूत्रों के अनुसार, नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भी एनकाउंटर स्थल पर भेजा गया है। इस मुठभेड़ में जवान भी जख्मी हो गए। साथी जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सुरक्षाबल की टीम नक्सलियों के शवों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने के बाद उसके साथी मौके से भाग गए। जवानों ने पूरे इलाकों को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : नक्सलवाद पर काफी तल्ख दिखे अमित शाह के तेवर, समीक्षा बैठक से पहले एक्स पर पोस्ट कर जाहिर किए इरादे
चुनाव से पहले एनकाउंटर काफी अहम
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस एनकाउंटर को काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों तेलंगाना पुलिस ने एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया था। नक्सली महिला का नाम सुजाता है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई नक्सली घटनाओं में शामिल थी।