हो जाएं सावधान, फिर डूबेगी मुंबई! 4 दिनों तक जमकर बदलेंगे बादल, जानें IMD का Latest Update
Mumbai Rain Alert : देश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बादल रहे हैं। पहाड़ी के साथ मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर बादल लौटने की संभावना है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया। इसके तहत अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई।
आईएमडी ने अगले 4 दिनों तक महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मुंबई में 24 से लेकर 26 अगस्त तक जमकर बादल बरसने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायगढ़ और ठाणे जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायगढ़ में 23 से 24 अगस्त तक और ठाणे में 25 अगस्त को जमकर बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी, देशभर में आज कहां-कहां बरसेंगे बादल? पढ़ें IMD का अपडेट
जानें आईएमडी ने क्या कहा?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मुंबई में शनिवार से बारिश की वापसी होगी, जिससे लोगों को उमर भरी गर्मी से राहत मिलेगी। 80-90 मिमी बारिश होने की संभावना है। पूर्व मध्य अरब सागर में कम दबाव वाले क्षेत्र (LPA) के कारण मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। इस वक्त उत्तरी कर्नाटक में एलपीए है। यह दबाव क्षेत्र कोंकण से उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिससे मुंबई और ठाणे समेत कई इलाकों में जमकर बादल बरसेंगे।
यह भी पढ़ें : 50 की स्पीड के तूफान, भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली समेत 18 राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD का ताजा अपडेट
पिछले 2 दिनों में कहीं कहीं हुई बूंदाबांदी
आपको बता दें कि मुंबई में पिछले दो दिनों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। जून में मानसून की दस्तक से लेकर अबतक 2,252 मिमी बारिश हो चुकी है, जिसमें से 202 मिमी बारिश अगस्त में हुई। ऐसे तो अगस्त के महीने में मुंबई में जमकर बारिश होती है, लेकिन इस बार 33.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मुंबई में 1969 के बाद से अब तक का सबसे गर्म महीना अगस्त रहा।