ऐसे हुआ देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान, BJP विधायक दल की बैठक में क्या-क्या हुआ?
BJP Legislature Party Meeting: महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस सर्वसम्मति से नेता चुन लिए गए। दिल्ली से आए पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान किया गया। सभी बीजेपी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर हामी भरी। बैठक की शुरुआत में विजय रूपाणी ने विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक अपने नाम का प्रस्ताव नहीं रख सकता है। हां वे किसी अन्य विधायक के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी विधायक ठहाका मारकर हंसने लगे।
इसके बाद बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल मंच पर आए और उन्होंने सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद कुछ अन्य विधायकों ने भी उनके नाम का प्रस्ताव रखा। बीजेपी विधायकों ने मेज थपथपाकर फडणवीस के नाम का समर्थन किया। इसके बाद विजय रूपाणी ने पूछा अगर किसी और के नाम का प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो आगे आ सकते हैं। बैठक में मौजूद नेताओं ने एक साथ फडणवीस के नाम पर हामी भर दी।
ये भी पढ़ेंः संघ की पहली पसंद…कुशल संठनकर्ता, CM के लिए BJP की पहली पसंद क्यों बने देवेंद्र फडणवीस?
इसके बाद रूपाणी ने मुझे लगता है कि एक प्रस्ताव आया हुआ है, पक्का? इस पर नेताओं ने हामी भरी। फिर रूपाणी ने पूछा कोई दूसरा प्रस्ताव है, तो विधायकों ने एक स्वर में कहा, नहीं। रूपाणी ने कहा सिर्फ एक ही नाम का प्रस्ताव आया है ऐसे में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना जाता है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra मंत्रिमंडल शिवसेना-NCP को कितने पद? BJP ने सेट किया 6ः1 का फाॅर्मूला?