whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैसों से थी वोट खरीदने की तैयारी! विधानसभा चुनावों में झारखंड और महाराष्ट्र से 1000 करोड़ जब्त

Election Commission: चौंकाने वाली बात ये है कि 2019 के विधानसभा चुनावों में जब्त रकम के मुकाबले ये रकम करीब 7 गुना ज्यादा है। इसके अलावा छानबीन में गांजा और चांदी भी पकड़ी गई।
08:26 PM Nov 18, 2024 IST | Amit Kasana
पैसों से थी वोट खरीदने की तैयारी  विधानसभा चुनावों में झारखंड और महाराष्ट्र से 1000 करोड़ जब्त
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Election Commission Seizure Assembly Election 2024 : विधनसभा चुनाव 2024 और लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव खत्म होने से पहले अब तक 1000 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं। बता दें ये पैसा चुनाव में वोट अपने हक में करने में खर्च होना था।

Advertisement

चुनाव आयोग के अनुसार कुल 1000 करोड़ रुपये में से 858 करोड़ रुपये अकेले महाराष्ट्र और झारखंड से जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि 2019 के विधानसभा चुनावों में जब्त रकम के मुकाबले ये रकम करीब 7 गुना ज्यादा है। बता दें झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है। इसी दिन महाराष्ट्र में भी वोटिंग होगी। इसके बाद दोनों राज्यों में 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: CM-डिप्टी सीएम से लेकर ठाकरे परिवार तक, दिग्गजों की सीटों पर कैसे हैं समीकरण?

Advertisement

Advertisement

महाराष्ट्र, झारखंड और 14 राज्यों में चला जांच अभियान

जानकारी के अनुसार 2019 के विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र से 103.61 करोड़ की जब्ती दर्ज की गई, जबकि झारखंड में यह संख्या 18.76 करोड़ थी। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार प्रवर्तन एजेंसियों ने महाराष्ट्र, झारखंड और 14 राज्यों में चल रहे उपचुनावों के दौरान 1000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और अन्य प्रलोभन सामग्री जब्त की है।

गांजा और चांदी भी पकड़ी गई

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी जिलों में सभी समूहों में जब्ती दर्ज की गई, जो पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में काफी अधिक है। कुछ उल्लेखनीय कार्रवाइयों की बात करें तो पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक संदिग्ध जीप से 3.70 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुए। इसके अलावा बुलढाणा जिले के जामोद एसी में 4.51 करोड़ रुपये मूल्य के 4500 किलोग्राम गांजा के पौधे जब्त किए गए। वहीं, रायगढ़ में 5.20 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी पकड़ी गई है।

ये भी पढ़ें: मतदान से पहले एकनाथ शिंदे का चौंकाने वाला बयान, बोले- मैं CM की रेस में नहीं

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो