5 महीने रहा जॉबलैस! फिर Graphic Designer से Auto Driver बना शख्स; जानें पूरी कहानी
Job Loss in India: भारत में आजकल ले-ऑफ और जॉब की कमी एक आम बात हो गई है। ऐसे में आए दिन हम किसी न किसी के नौकरी जाने या मास ले-ऑफ की खबर सुनते हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने लंबे समय तक जॉब न रहने पर ऑटो ड्राइवर बनना जरूरी समझा। हम ग्राफिक डिजाइनर कमलेश कामटेकर बात कर रहे हैं। आइए इनकी कहानी के बारे में जानते हैं।
14 साल का एक्सपीरियंस
कमलेश को कुल 14 साल का एक्सपीरियंस है और वह लगभग 5 महीने से बिना किसी जॉब के हैं। फिलहाल कमलेश अपनी जीविका चलाने के लिए मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चला रहे हैं। बता दें कि 2024 की शुरुआत में अपनी नौकरी जाने के बाद उन्हें ऑटो ड्राइवर बनने पर मजबूर होना पड़ा। आपको बता दें कि ऐसा नहीं था कि कामटेकर ने दूसरी कंपनियों में नौकरी पाने की कोशिश नहीं की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुए।
5 महीने नहीं थी कोई नौकरी
कमलेश ने अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए बताया कि 5 महीने बिना किसी जॉब के बिताने के बाद उन्होंने ऑटो ड्राइवर बनने का फैसला किया। आप कमलेश की लिंक्डइन प्रोफाइल में देख सकते हैं कि क्रिएटिव मैनेजर और ग्राफिक डिजाइनर हैं। कमलेश ने बताया कि ग्राफिक डिजाइनर की भूमिका के लिए उसकी प्रोफाइल को रिजेक्ट किया जा रहा था और वह बिना इनकम के और अधिक समय नहीं गुजार सकते थे। लिंक्डइन पर कामटेकर के 28,000 फॉलोअर्स और 500+ कनेक्शन हैं। जहां उन्होंने अपनी बड़ी नौकरी बदलने की घोषणा की।
लोगों ने किया कमेंट
अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने शुरुआत में लोगों को महीनों पहले नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दी, उसके बाद अपने डिजाइनिंग कौशल का इस्तेमाल करने के लिए नई नौकरी पाने की कोशिश की। बाद में, उन्होंने कई कंपनियों से रिजेक्ट होने पर निराशा व्यक्त की, जिसके कारण वे ऑटो ड्राइवर बन गए। कामटेकर ने लिंक्डइन पोस्ट में अपनी गाड़ी के बगल में खड़े होने की एक तस्वीर साझा की। पता चला कि यह तस्वीर उनके आईफोन से ली गई थी।
ग्राफिक डिजाइनर से ऑटो ड्राइवर बने व्यक्ति की पोस्ट अब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कहा कि सफलता की कामना करते हुए आपने सही निर्णय लिया है कि किसी कंपनी या ब्रांड के लिए अपने कौशल और अपने जरूरी समय का उपयोग क्यों करें। हमें अपने कौशल और समय का उपयोग अपना खुद का व्यवसाय बनाने के लिए करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा कि क्रिएटिविटी केवल डिजाइनिंग में ही नहीं है। यह हर नौकरी में विकसित होती है, शुभकामनाएं कमलेश।
यह भी पढ़ें - ‘संपत्ति में बराबरी, हलाला अवैध हों…’, मुस्लिम महिलाओं की UCC में सुधार की मांग, सरकार के सामने रखी ये 25 मांगें