Lok Sabha Election 2024: MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनी बात, जानें कौन-कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
Lok Sabha Election 2024 MVA Alliance Maharashtra: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। इस गठबंधन में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी और कांग्रेस शामिल हैं। आइए, जानते हैं किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं...
कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 18 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
MVA seat sharing finalized 🔥
Shivsena(UBT) may get 20 seats
Congress-18 seats
Pawar's NCP-10Shivsena(UBT) will give 2 seats from it's quota to Prakash Ambedkar's VBA
INDIA alliance is well ahead in Maharashtra 🔥 pic.twitter.com/I7lL7t8uzA
— Ashish 𝕏|.... (@Ashishtoots) March 1, 2024
'वंचित बहुजन अघाड़ी के बगैर सीट शेयरिंग नहीं हो सकती'
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा लगभग पूरी हो गई है। इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उनके बगैर सीट शेयरिंग नहीं हो सकती। बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटें हैं।
STORY | MVA Lok Sabha seat-sharing deal finalized, announcement soon: Sanjay Raut
READ: https://t.co/HmktqpT9MO
VIDEO | “The discussion on seat sharing is almost complete," says Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut (@rautsanjay61). pic.twitter.com/80hhNZ5iZz
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को क्यों बुलाया? सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज
गुरुवार को MVA की हुई बैठक
बता दें कि गुरुवार को मुंबई के एक होटल में महा विकास आघाड़ी की बैठक हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग पर सभी दलों के बीच सहमति बनी। बैठक में विनायक राउत, संजय राउत, जितेंद्र आह्वाद, नाना पटोले और वर्षा गायकवाड़ शामिल हुए। बताया जाता है कि गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर बात भी की थी।
यह भी पढ़ें: ‘बाघ की खाल पहनने से बिल्ली…’, महाराष्ट्र के मंत्री ने उद्धव-शरद को दी बड़ी चुनौती