महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति! जानें कहां बनी बात, कहां फंसा पेच
Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इस बार महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन की 3-3 पार्टियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बीच सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए गठबंधन के तहत कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद गुट के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें 130 सीटों पर सहमति बन गई है। आइए जानते हैं कि कहां फंसा पेच?
जानें कितनी सीटों पर बनी सहमति?
बांद्रा के सोफिटेल होटल में शुक्रवार को महा विकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी (SP) के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, करीब 4 घंटे तक चली मीटिंग में महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 120-130 सीटों पर सहमति बन गई। साथ ही यह फैसला लिया गया है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में जिस सीट से जो पार्टी चुनाव जीती, उस सीट पर फिर वही पार्टी चुनाव लड़ेगी, लेकिन जीती गई 10-20 प्रतिशत सीट बदल सकती है।
यह भी पढ़ें : Video: महाराष्ट्र में कब होगा विधानसभा चुनाव? इलेक्शन की तारीख हुई ‘लीक’!
अगली बैठक में 62 सीटों पर होगी चर्चा
इस मीटिंग में मुंबई-कोंकण, मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र की सभी सीटों पर विस्तार से मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि एमवीए की अगली मीटिंग में विदर्भ की 62 सीटों पर बातचीत होगी और जल्द ही सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा की जा सकती है। महागठबंधन की ओर से एक एजेंसी भी नियुक्त की जाएगी, जो यह पता लगाएगी कि किस सीट पर किस पार्टी के पास मजबूत प्रत्याशी है।
यह भी पढ़ें : मुंबई में भिड़े ओवैसी के नेता, इम्तियाज जलील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाया बड़ा आरोप
मुंबई की 6-6 सीटों पर कांग्रेस-उद्धव गुट का दावा
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एमवीए ने महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में एमवीए की नजर विधानसभा चुनाव टिकी है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई की 36 सीटों में से कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने 6-6 सीटों पर दावा ठोंका है।